महाराष्‍ट्र नहीं रहा सबसे महंगे पेट्रोल वाला राज्‍य, कहां है सबसे ज्‍यादा कीमत, आपके राज्‍य में कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट


हाइलाइट्स

महाराष्‍ट्र में पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीजल के 3 रुपये प्रति लीटर घटाए जाएंगे.
अभी तक महाराष्‍ट्र में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी ज्‍यादा चल रही है.
अंडमान निकोबार में पेट्रोल सबसे सस्‍ता 84.10 रुपये प्रति लीटर के भाव है.

नई दिल्‍ली. देश में अभी तक सबसे महंगे पेट्रोल की बात की जाए तो महाराष्‍ट्र इस मामले में ऊपर था. अब मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने बृहस्‍पतिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद यहां सबसे महंगा पेट्रोल नहीं बिकेगा.

शिंदे सरकार ने आज घोषणा की कि पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीजल के 3 रुपये प्रति लीटर घटाए जाएंगे. इस कटौती के बाद महाराष्‍ट्र में पेट्रोल का रेट 106.35 रुपये और डीजल का 94.28 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. अभी तक महाराष्‍ट्र में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी ज्‍यादा थी. देश के कई राज्‍य हैं जहां पेट्रोल की कीमत अब भी 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें – हिन्दुस्तान जिंक के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! कंपनी ने 1000 फीसदी से अधिक के डिविडेंड का किया ऐलान

सबसे महंगा पेट्रोल अब यहां मिलेगा
महाराष्‍ट्र में रेट घटने के बाद सबसे महंगा पेट्रोल अब तेलंगाना में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.73 रुपये है. दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत अभी 111.16 रुपये है. मध्‍य प्रदेश तीसरे पायदान पर आता है यहां पेट्रोल 109.71 रुपये लीटर मिल रहा है. 100 रुपये से ज्‍यादा रेट वाले राज्‍यों में बिहार 109.15 रुपये, छत्‍तीसगढ़ 103.08 रुपये, जम्‍मू-कश्‍मीर 100.40 रुपये, झारखंड 100.72 रुपये, कर्नाटक 102.61 रुपये, केरल 106.56 रुपये, मणिपुर 101.28 रुपये, ओडिशा 104.71 रुपये, राजस्‍थान 108.55, सिक्किम 102.50 रुपये, तमिलनाडु 103.62 रुपये और पश्चिमी बंगाल 106.79 रुपये आता है.

यहां मिल रहा सबसे सस्‍ता पेट्रोल
देश में सबसे सस्‍ते पेट्रोल की बात की जाए तो अभी अंडमान निकोबार में इसकी कीमत सबसे कम है. यहां एक लीटर पेट्रोल 84.10 रुपये में आ जाएगा. इसके बाद दमन दीव में 94.24 रुपये लीटर और दादरा एंड नगर हवेली में 94.62 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है. यूपी में पेट्रोल 96.49 रुपये लीटर मिल रहा है जो दिल्‍ली के 96.7 रुपये लीटर से भी सस्‍ता है. उत्‍तराखंड में भी पेट्रोल तुलनात्‍मक रूप से सस्‍ता है और यहां इसकी कीमत 95.63 रुपये लीटर है.

ये भी पढ़ें – आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर! औद्योगिक उत्पादन में तेज उछाल के साथ 19.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज

कहां है सबसे सस्‍ता और महंगा डीजल
देश में सबसे महंगे डीजल की बात करें तो इस मामले में भी तेलंगाना सबसे ऊपर है, जहां एक लीटर डीजल के लिए 99.75 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश आता है, जहां डीजल की कीमत 98.95 रुपये लीटर है. सबसे सस्‍ते डीजल की बात करें तो अंडमान निकोबार में 79.74 रुपये लीटर मिल रहा है. यूपी में डीजल 89.66 रुपये तो दिल्‍ली में 89.62 रुपये प्रति लीटर के रेट में बिक रहा है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Petrol diesel price, Petrol price hike

image Source

Enable Notifications OK No thanks