Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर अभिनेत्री ने धरा ‘अर्धनारीश्वर’ का रूप, स्कूटी पर निकले ‘भोले बाबा’ को देख लोगों ने नवाए शीश


अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 01 Mar 2022 12:26 PM IST

सार

महाशिवरात्रि के मौके पर अभिनेत्री एकता जैन ने अर्धनारीश्वर का रूप अपनाया है। इसके बाद वह इसी रूप में मुंबई की सड़कों पर स्कूटी चलाती दिखीं।

ख़बर सुनें

भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप को एक स्कूटी पर देखकर मुंबई में लोग मंगलवार को बार बार चौंकते दिखे। बैंगनी रंग की एक स्कूटी पर अर्धनारीश्वर का रूप धरे इस कलाकार ने लोगों में काफी श्रद्धा भावना भी जगाई। जिस गली चौराहे या नुक्कड़ से ये स्कूटी गुजरी लोग दोनों हाथ जोड़कर हर हर महादेव और बम बम भोले का जयकारा लगाते दिखे।

इस कलाकार की पहचान बाद में में अभिनेत्री एकता जैन के रूप में हुई। और एकता ने महाशिवरात्रि के दिन सिर्फ अर्धनारीश्वर का रूप ही नहीं धरा बल्कि डमरू और त्रिशूल के साथ नृत्य भी भरपूर किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद वह इसी रूप में शूटिंग के लिए रवाना हो गईं।

तीन घंटे तक लगातार मेकअप करने के बाद एकता ने जो ये रूप धरा, उसे लेकर वह खुद भी काफी उत्साहित दिखीं। शगुन, शाकालाका बूम बूम, फैमिली नंबर 1 और अपुन तो बस वैसा ही जैसे टीवी शो में दिख चुकीं एकता जैन अपने करियर को मिले महादेव के आशीर्वाद से खुश हैं। वह कहती हैं, “मुझे खुशी है कि मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिल रहा है और मैं चाहती हूं भगवान भोलेनाथ की कृपा मुझ पर यूं ही बरसती रहे।”  

 

विस्तार

भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप को एक स्कूटी पर देखकर मुंबई में लोग मंगलवार को बार बार चौंकते दिखे। बैंगनी रंग की एक स्कूटी पर अर्धनारीश्वर का रूप धरे इस कलाकार ने लोगों में काफी श्रद्धा भावना भी जगाई। जिस गली चौराहे या नुक्कड़ से ये स्कूटी गुजरी लोग दोनों हाथ जोड़कर हर हर महादेव और बम बम भोले का जयकारा लगाते दिखे।

इस कलाकार की पहचान बाद में में अभिनेत्री एकता जैन के रूप में हुई। और एकता ने महाशिवरात्रि के दिन सिर्फ अर्धनारीश्वर का रूप ही नहीं धरा बल्कि डमरू और त्रिशूल के साथ नृत्य भी भरपूर किया। भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद वह इसी रूप में शूटिंग के लिए रवाना हो गईं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks