पेड़ पर झूलती मिली मलयाली ऐक्टर प्रसाद की लाश, ड्रग्स की लत और पारिवारिक झगड़ों से थे परेशान?


मलयाली फिल्मों के ऐक्टर एनडी प्रसाद का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोच्चि के पास कलामसेरी में उनकी लाश घर के बाहर एक पेड़ से लटकी मिली है। घटना 25 जून की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसाद ने घरेलू मामलों से परेशान होकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी ने छोड़ा, बच्चों को झूलती मिली लाश
Prasad ने नवीन पॉली की मशहूर फिल्म ‘ऐक्शन हीरो बीजू’ में काम किया था। उनके बच्चों ने अपने पिता को पेड़ पर फंदे पर लटका पाया। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘उन्हें पारिवारिक के अलावा कुछ मानसिक परेशानियां भी थीं। उनकी पत्नी भी कुछ महीने पहले उन्हें छोड़कर चली गई थीं। लगता है कि कुछ दिनों से वह काफी डिप्रेशन में थे।’

पहले भी ड्रग्स लेने के कारण विवादों में रहे थे प्रसाद
प्रसाद अपने पीछे अपनी पत्नी और 2 बच्चे छोड़कर गए हैं। प्रसाद इससे पहले खबरों में तब आए थे जब उन्हें ड्रग्स इस्तेमाल करने के लिए हिरासत में लिया गया था। यह बात 2021 की है। वह 2016 में रिलीज हुई ‘ऐक्शन हीरो बीजू’ के अलावा भी कई फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन इस फिल्म से ही उन्हें पहचान मिली थी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks