मन की बात: मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा…स्वामी शिवानंद की पीएम मोदी ने की तारीफ


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 27 Mar 2022 02:05 PM IST

सार

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पद्म पुरस्कार समारोह  में आपने बाबा शिवानंद को देखा ही होगा। उनका स्वास्थ्य देश में चर्चा का विषय है। 

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में काशी के 126 वर्षीय स्वामी शिवानंद का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि काशी के शिवानंद स्वामी योग साधना के बल पर 126 वर्ष की आयु जी रहे हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पद्म पुरस्कारों में आपने बाबा शिवानंद को देखा ही होगा।

126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं। 

सदियों पुरानी योग प्राणायाम से ही दीर्घ जीवन संभव

उनका स्वास्थ्य देश में चर्चा का विषय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूज्य शिवानंद जी हमारी उस परंपरा के प्रतीक हैं कि प्रकृति से चलकर हम 100 वर्ष की अधिक आयु भी जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो पद्म पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे तो उस समय मुझे प्रसन्नता हो रही थी। भारतीय संस्कृति के साक्षात् दर्शन हुए। सदियों पुरानी योग प्राणायाम से ही दीर्घ जीवन संभव है। 
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्तूबर 2014 को प्रसारित किया गया था और आज 87वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री ने चंदौली के धान उत्पादन की भी चर्चा की और कहा कि घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

30 लाख करोड़ के निर्यात से स्पष्ट है कि विदेशी बाजारों में भारतीय उत्पाद की मांग लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी ने जल संरक्षण जैसे कार्यक्रमों पर भी जोर दिया। वाराणसी के मिंट हाउस पर  पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुना।
पढ़ेंः 126 साल के बाबा शिवानंद को पद्मश्री: भूख के चलते माता-पिता और बहन की हुई थी मौत, 6 साल की उम्र से शुरू किया योग

मिंट हाउस पर लगातार 87वीं बार मन की बात कार्यक्रम का संयोजन धर्मेन्द्र सिंह ने किया। प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, महेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव आदि शामिल रहे।  उनमें योग के प्रति गहरा लगाव है। दुनिया में आज योगी की बहुत ही संभावना है। मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में काशी के 126 वर्षीय स्वामी शिवानंद का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि काशी के शिवानंद स्वामी योग साधना के बल पर 126 वर्ष की आयु जी रहे हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पद्म पुरस्कारों में आपने बाबा शिवानंद को देखा ही होगा।

126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं। 

सदियों पुरानी योग प्राणायाम से ही दीर्घ जीवन संभव

उनका स्वास्थ्य देश में चर्चा का विषय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूज्य शिवानंद जी हमारी उस परंपरा के प्रतीक हैं कि प्रकृति से चलकर हम 100 वर्ष की अधिक आयु भी जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो पद्म पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे तो उस समय मुझे प्रसन्नता हो रही थी। भारतीय संस्कृति के साक्षात् दर्शन हुए। सदियों पुरानी योग प्राणायाम से ही दीर्घ जीवन संभव है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks