मान पर बरसे मनोहर: कहा- पहले फ्री बांटने का वादा करते हैं, बाद में कटोरा लेकर पीएम के पास पहुंचते हैं


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 29 Mar 2022 10:20 PM IST

सार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के सीएम भगवंत मान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पहले फ्री बांटने का वादा करते हैं और बाद में कटोरा लेकर पीएम के पास पहुंचते हैं। उन्होंने मान को अपने दम पर राजनीति करने की नसीहत दी। 

ख़बर सुनें

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है। मनोहर लाल ने कहा कि वह पहले तो चीजों को फ्री बांटने का वादा करते हैं और बाद में प्रधानमंत्री के सामने कटोरा लेकर चले गए। यह अच्छी बात नहीं, राजनीति स्वयं के दम पर होनी चाहिए केंद्र से मांगकर नहीं। मंगलवार को हरियाणा निवास पर नाबार्ड अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गौर हो कि हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज मांगा था। 

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ के मसले पर अभी कोई बात नहीं हो पाई है, चंडीगढ़ हरियाणा से छिन नहीं सकता। उसमें पंजाब का भी हिस्सा है लेकिन चंडीगढ़ अपने आप में केंद्र शासित प्रदेश है। अधिकारियों का और इमारतों का उसमें 60-40 का जो कोटा है वह पहले भी था आज भी है। मनोहर लाल ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार भी 72 घंटों में किसानों के खाते में पेमेंट पहुंचाई जाएगी। 

विस्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है। मनोहर लाल ने कहा कि वह पहले तो चीजों को फ्री बांटने का वादा करते हैं और बाद में प्रधानमंत्री के सामने कटोरा लेकर चले गए। यह अच्छी बात नहीं, राजनीति स्वयं के दम पर होनी चाहिए केंद्र से मांगकर नहीं। मंगलवार को हरियाणा निवास पर नाबार्ड अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गौर हो कि हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज मांगा था। 

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ के मसले पर अभी कोई बात नहीं हो पाई है, चंडीगढ़ हरियाणा से छिन नहीं सकता। उसमें पंजाब का भी हिस्सा है लेकिन चंडीगढ़ अपने आप में केंद्र शासित प्रदेश है। अधिकारियों का और इमारतों का उसमें 60-40 का जो कोटा है वह पहले भी था आज भी है। मनोहर लाल ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार भी 72 घंटों में किसानों के खाते में पेमेंट पहुंचाई जाएगी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks