टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 67,843 करोड़ रुपये बढ़ा, HUL और RIL की बाजार में रही धाक


नई दिल्ली. सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह 67,843.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. मार्केट कैप के लिहाज से सबसे ज्यादा फायदा में हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रहीं.

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट आई.

किस कंपनी को कितना फायदा
समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 25,234.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,627.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर ही रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 21,892.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,87,964.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,251.27 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,052.87 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी की 3,943.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,03,969.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 521.75 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मार्केट कैप 4,06,245.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

किस कंपनी को कितना नुकसान
इस रुख के उलट टीसीएस की बाजार हैसियत 22,594.64 करोड़ रुपये घटकर 12,98,999.83 करोड़ रुपये रह गई. इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 7,474.58 करोड़ रुपये टूटकर 6,59,587.97 करोड़ रुपये पर आ गया. एसबीआई के मार्केट कैप में 3,480.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,43,106.96 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,600.14 करोड़ रुपये घटकर 5,16,762.48 करोड़ रुपये रह गई. अडाणी ग्रीन का मार्केट वैल्यूएशन 172.04 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,51,577.84 करोड़ रुपये रह गया.

टॉप 10 कंपनियों में पहले स्थान पर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.

Tags: Hindustan Unilever, Market cap, Sensex

image Source

Enable Notifications OK No thanks