Market Update: दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद, निफ्टी 17,350 के नीचे


Market Update: आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. मार्केट ने आखिरी घंटों में अपनी दिन की बढ़त खोकर लाला निशान में बंद हुआ. निफ्टी 30.25 अंक गिरकर 17350 के नीचे बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 145.37 अंकों की गिरावट के साथ 57996.68 पर क्लोज हुआ.

आज सुबह भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले थे. शुरुआती उठापटक के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और निफ्टी लगभग 100 अंकों की तेजी के साथ 17400 के ऊपर पहुंच गया था. लेकिन रूस-यूक्रेन की खबरों के बीच आखिरी घंटे में बाजार दिन के उच्चतम स्तर से नीचे फिसल गया और 17350 के नीचे क्लोज हुआ.

आज के कारोबार में निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 500 प्वाइंट फिसला है. दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में मिलाजुला रूख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

 Vedant Fashion
 पुरुषों के सेलिब्रेशन वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की ओनर वेदांत फैशन ने 16 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस की तुलना में 8 फीसदी के प्रीमियम के साथ 931 रुपये पर लिस्टिंग के साथ दलाल स्ट्रीट पर निराशा को खारिज कर दिया. दोपहर लगभग 12 बजे शेयर 10 फीसदी की मजबूती के साथ 954 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें- LIC IPO 10 मार्च को खुल सकता है, जानिए देश के सबसे बड़े आईपीओ की 15 महत्वपूर्ण बातें

 Tata Consultancy Services (TCS) ने टेंडर ऑफर के जरिए 4 करोड़ शेयरों (1.1%) इक्विटी के बायबैक को मंजूरी दे दी है. यह बायबैक ऑफर 4500 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस पर रखा गया है. इस ऑफर की साइज 18000 करोड़ रुपये की है. टीसीएस के बायबैक में भागीदारी के लिए 23 फरवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.

रुपए का हाल
16 फरवरी के ओपनिंग ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूती के साथ 75.14 के आसपास नजर आ रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने का असर फॉरेक्स मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. interbank foreign exchange पर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 75.24 के स्तर पर खुला और उसके बाद इसमें मजबूती आती दिखी. बतातें चले कि 15 फरवरी को रूपी पिछले 5 कारोबारी सत्रों के गिरावट से गुजरते हुए 28 पैसे मजबूत होकर 75.32 के स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 96.04 के स्तर पर नजर आ रहा है.

जोमैटो (Zomato), पेटीएम (Paytm) और नायका (Nyakaa) जैसे नए जमाने की अधिकतर बिजनेस कंपनियों के शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. कई कंपनियों के शेयरों की कीमत तो उनकी लिस्टिंग प्राइस या उनके आईपीओ इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गई है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर अपने 76 रुपये के इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं. वहीं पेटीएम के शेयर अपनी लिस्टिंग के बाद से ही अब तक इश्यू प्राइस के आसपास भी नहीं पहुंच पाए हैं और उसमें लगातार गिरावट ही आ रही है.

Tags: Market, Share market, Stock market today, Stock Markets, Stock return

image Source

Enable Notifications OK No thanks