महबूबा बोली: मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं, उन्हें बीजेपी का भी होना जरूरी 


एएनआई, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 13 Feb 2022 03:48 PM IST

सार

श्रीनगर में पीडीपी प्रमुख ने कहा कि परिसीमन रिपोर्ट को लेकर हमें कोई हैरानी नहीं है। परिसीमन आयोग भाजपा का एजेंडा आगे चलाने के लिए बना है।

ख़बर सुनें

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा हिजाब के मुद्दे पर ही नहीं रुकेगी। वह मुसलमानों के अन्य प्रतीकों पर चोट कर उन्हें मिटाने की कोशिश करेंगे। मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हें बीजेपी का भी होना जरूरी है।  

श्रीनगर में पीडीपी प्रमुख ने कहा कि परिसीमन रिपोर्ट को लेकर हमें कोई हैरानी नहीं है। परिसीमन आयोग भाजपा का एजेंडा आगे चलाने के लिए बना है। उन्हें संविधान का कोई भी सम्मान नहीं है, सब कुछ तहस नहस करके रखा है। इनकी कोशिश है कि भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र को मजबूत किया जाए।

बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार छीनने की कोशिश की गई है। इस तरह से निर्वाचन क्षेत्र तय किए हैं कि कई जगहों पर हमारे वोट डालने या न डालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जम्मू-कश्मीर के अंदर ही नहीं पूरे मुल्क के अंदर गोडसे का एजेंडा चला रही है।

गोडसे के एजेंडे के तहत मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया जा रहा है। अपनी जमात को सशक्त कर और मजबूत किया जा रहा है। यह कभी भी कबूल नहीं किया जाएगा।  

विस्तार

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा हिजाब के मुद्दे पर ही नहीं रुकेगी। वह मुसलमानों के अन्य प्रतीकों पर चोट कर उन्हें मिटाने की कोशिश करेंगे। मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हें बीजेपी का भी होना जरूरी है।  

श्रीनगर में पीडीपी प्रमुख ने कहा कि परिसीमन रिपोर्ट को लेकर हमें कोई हैरानी नहीं है। परिसीमन आयोग भाजपा का एजेंडा आगे चलाने के लिए बना है। उन्हें संविधान का कोई भी सम्मान नहीं है, सब कुछ तहस नहस करके रखा है। इनकी कोशिश है कि भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र को मजबूत किया जाए।

बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार छीनने की कोशिश की गई है। इस तरह से निर्वाचन क्षेत्र तय किए हैं कि कई जगहों पर हमारे वोट डालने या न डालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जम्मू-कश्मीर के अंदर ही नहीं पूरे मुल्क के अंदर गोडसे का एजेंडा चला रही है।

गोडसे के एजेंडे के तहत मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया जा रहा है। अपनी जमात को सशक्त कर और मजबूत किया जा रहा है। यह कभी भी कबूल नहीं किया जाएगा।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks