48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस Meizu mblu 10s लॉन्च, कीमत 9 हजार से कम


Meizu mbl 10s फोन को चीन में ऑफिशियली पेश कर दिया गया है। आईफोन जैसे डिजाइन वाला यह एक मिड-रेंज फोन है जिसमें फ्रंट और ट्रिपल रियर कैमरों पर एक नॉच डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन को चीनी रिटेलर साइट्स जैसे Suning और JD.com पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां हम आपको Meizu 10s के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से लेकर कीमत आदि के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।
 

Meizu mblu 10s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जाए तो Meizu mbl 10s में 6.52 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा की बात की जाए तो Meizu 10s के रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह साफ नहीं है कि यह एंड्रॉइड 12 या 11 ओएस पर चलता है। मगर यह पता है कि यह Flyme 9 Lite UI के साथ आता है।

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Unisoc T310 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4 GB / 6 GB RAM और 64 GB / 128 GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।  कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
 

Meizu mblu 10s की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Meizu 10s के 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 729 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 8,617 रुपये है, वहीं 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 829 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 9,799 रुपये है और 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 929 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 10,981 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Magic Night Black, Streamer Silver और Great Bay Blue जैसे तीन कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks