MI vs RR Highlights: मुंबई ने राजस्थान को 23 रन से हराया, लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का बचाव किया


सार

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 193 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन बना पाई और 23 रन से यह मैच हार गई। 

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दूसरा मैच गंवाना पड़ा है। पहले मैच में दिल्ली से हारने वाली मुंबई को दूसरे मैच में राजस्थान ने हराया है। राजस्थान इस सीजन की पहली टीम है, जिसने लगातार दो मैच में लक्ष्य का बचाव किया है। इससे पहले राजस्थान ने ही हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का बचाव किया था। राजस्थान के अलावा कोई भी टीम इस सीजन लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 193 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन बना पाई और 23 रन से यह मैच हार गई। 

राजस्थान के लिए जोश बटलर ने शानदार शतक लगाया। यह इस सीजन का पहला शतक भी था। उन्होंने 68 गेंद में 100 रन की पारी खेली। 
मुंबई की खराब बल्लेबाजी
194 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन के स्कोर पर टीम का साथ छोड़ गए। उनके बाद अनमोलप्रीत सिंह भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। 40 रन पर मुंबई के दो बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इसके बाद ईशान किशन और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद ईशान किशन का विकेट गिरा और मुंबई की पूरी टीम धराशायी हो गई। 


अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान ईशान किशन और तिलक वर्मा  फोटो- IPL/BCCI

ईशान किशन ने 54 और तिलक वर्मा 61 रन की पारी खेली। वहीं कीरोन पोलार्ड ने 24 गेंद में 22 रन बनाए। पोलार्ड की धीमी पारी के चलते ही मुंबई यह मैच हार गई। आखिरी के दो ओवरों में पोलार्ड कुछ खास नहीं कर पाए। 
चहल की शानदार गेंदबाजी
युजवेन्द्र चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। इस दौरान उनके पास हैट्रिक लेने का भी मौका था, लेकिन करुण नायर ने कैच छोड़ दिया। चहल के अलावा सैनी ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। 


हैट्रिक से चूकने वाले चहल फोटो- IPL/BCCI

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान का बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जायसवाल सिर्फ 13 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद पडीक्कल भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। जोस बटलर ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और पहले कप्तान सैमसन फिर शिमरोन हेटमायर के साथ दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। वहीं सैमसन ने 30 और हेटमेयर ने 14 गेंद में 35 रन बनाए। इन तीनों के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान की टीम ने आठ विकेट गंवाकर 193 रन बनाए। 


अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान जोस बटलर और हेटमायर फोटो- IPL/BCCI
बटलर ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 का पहला शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 68 गेंद में 100 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। बटलर ने पारी की शुरुआत की थी और 19वें ओवर में शतक लगाने के बाद आउट हुए। हालांकि, बटलर के आउट होने के कारण राजस्थान की टीम आखिरी दो ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाई और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने का उसका सपना अधूरा रह गया। 

आखिरी ओवर में बुमराह का कमाल
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और दो सेट बल्लेबाजों को आउट किया। इसी वजह से राजस्थान की टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। उनके अलावा टायमल मिल्स ने चार ओर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। पोलार्ड के हाथ एक सफलता लगी। 

विस्तार

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दूसरा मैच गंवाना पड़ा है। पहले मैच में दिल्ली से हारने वाली मुंबई को दूसरे मैच में राजस्थान ने हराया है। राजस्थान इस सीजन की पहली टीम है, जिसने लगातार दो मैच में लक्ष्य का बचाव किया है। इससे पहले राजस्थान ने ही हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का बचाव किया था। राजस्थान के अलावा कोई भी टीम इस सीजन लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 193 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन बना पाई और 23 रन से यह मैच हार गई। 

राजस्थान के लिए जोश बटलर ने शानदार शतक लगाया। यह इस सीजन का पहला शतक भी था। उन्होंने 68 गेंद में 100 रन की पारी खेली। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks