मिथुन चक्रवर्ती को कभी आते थे ‘सुसाइड’ के ख्याल, बोले- ‘लगता था कभी सपने पूरे नहीं होंगे’


मुंबईः दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ‘डिस्को डांसर’ के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. मुख्य रूप से 70, 80 और 90 के दशक में काम करने वाले अभिनेता अब प्रोजापोटी के साथ बंगाली फिल्म उद्योग में वापस आने के लिए तैयार हैं. अब, हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती ने खुद से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. अभिनेता ने बताया है कि कैसे उन्हें एक समय में अपना जीवन समाप्त करने के ख्याल आते थे.

ETimes के साथ बातचीत में मिथुन चक्रवर्ती ने इस बारे में बात की. ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभिनेता से जब उनके स्ट्रगल के दिनों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘उन दिनों के बारे में बात नहीं करते हैं, क्योंकि ये किसी भी महत्वाकांक्षी कलाकारों को निराश कर सकता है. हर कोई संघर्ष से गुजरता है, लेकिन मेरा कुछ ज्यादा ही था.’

मिथुन दा ने आगे कहा- ‘कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाऊंगा, मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा. मैं किन्हीं कारणों से कोलकाता भी नहीं लौट सका. लेकिन, मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें. मैं एक जन्मजात सेनानी हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है और देखो मैं अभी कहां हूं.’

मिथुन चक्रवर्ती आगे कहते हैं- ‘मैंने सोचा था कि कोई मुझे हीरो के रूप में कास्ट नहीं करेगा, इसलिए मैंने विलेन बनने का फैसला किया और वह भी एक डांसिंग विलेन. मैं काम पर जाता था ताकि पैसे बचा सकूं. मैं बड़ी पार्टियों में डांस करता था क्योंकि मुझे खाने के लिए खाना मिलता था.’ हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब मिथुन चक्रवर्ती ने अपने आत्महत्या के ख्यालों पर बात की हो. इससे पहले भी अभिनेता इस पर बात कर चुके हैं.

2010 में एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने अपने आत्महत्या के ख्यालों के बारे में बात की थी. उन दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा- ‘मुंबई शहर में, मैंने कई दिन बिताए हैं जहां मैं कभी बागों में सोता था, तो कभी किसी के छात्रावास के सामने सोता था. मेरे एक मित्र ने मुझे माटुंगा जिमखाना की सदस्यता दिलाई ताकि मैं बाथरूम का उपयोग कर सकूं. मैं सुबह वहां जाता और फ्रेश हो जाता, अपने दांत ब्रश करता, और फिर अपने रास्ते चला जाता.’

Tags: Bollywood, Bollywood news, Mithun Chakraborty

image Source

Enable Notifications OK No thanks