मॉडल की रहस्यमई हालत में हुई मौत, पति को लिया गया हिरासत में


 Model shahana- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ SHAHANA
 Model shahana

अभिनेत्री और मॉडल शाहना अपने जन्मदिन के दिन कोझिकोड में अपने घर पर रहस्यमय तरीके से मृत पाई गईं। रहस्यमय तरीके से मौत होने पर शाहना के परिवार वालों ने उनके पति सज्जाद पर मर्डर करने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया है।

ऐसा बताया जा रहा है शाहना का शव गुरुवार रात 11.30 बजे कोझिकोड के उनके घर की खिड़की के ग्रिल पर लटका पाया गया था।

वहीं शाहना की मौत को लेकर उनके परिवार वालों का शक बार बार उनके पति सज्जाद पर जा रहा है। जिसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शाहना के शव को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यहां पढ़ें

Hari Har song out: Akshay Kumar की फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज, अभिनेता बोलें- ‘यह गाना इस फिल्म की जान है’

क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में हाथ आजमाने को तैयार MS Dhoni! तमिल की ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

आयुष शर्मा के दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा का निधन, सलमान खान ने जाहिर किया दुख

जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की कोर्ट से मांगी विदेश जाने की मंजूरी



image Source

Enable Notifications OK No thanks