मोहम्मद रिजवान बने सुपरमैन, हवा में उड़कर लपका अद्भुत कैच, VIDEO वायरल


नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इनदिनों ससेक्स की ओर से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championship)  खेल रहे हैं. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी  इसी टीम का हिस्सा हैं. डरहम के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में रिजवान और पुजारा ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की यादगार साझेदारी कर ससेक्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस मैच में रिजवान का एक अद्भुत कैच भी सुर्खियों में रहा. रिजवान ने हवा में ‘उड़कर’ इस शानदार कैच को लपका.

रिजवान ने 79 रन की पारी खेली जबकि पुजारा ने दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया. ससेक्स को 315 रनों की भारी बढ़त हासिल हुई थी. दूसरी पारी में डरहम की ओर से एलेक्स लीस और सीन डिक्सन ने शतकीय पारी खेलकर इस मुकाबले को ड्रॉ करा लिया. इस मैच के आखिरी क्षणों में रिजवान ने मस्ती के लिए ग्लव्स और पैड उतारकर पहली स्लिप में फील्डिंग करने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें:गौतम गंभीर ने जेंटलमैन गेम को किया शर्मसार! गाली देते कैमरे में हुए कैद, VIDEO वायरल

IPL: सीएसके के गेंदबाज ने फाइनल ओवर में फेंकी वाइड, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खोया आपा – Video

पारी के 103वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्कॉट बोर्थविक ने रक्षात्मक शॉट खेला. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई, जिसओर रिजवन फील्डिंग कर रहे थे. रिजवान ने अपनी बायीं ओर हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से कैच को लपक लिया. कुछ समय तक बल्लेबाज को भी यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो चुका है. हालांकि बाद में भारी मन से उसे क्रीज पर छोड़ना पड़ा. रिजवाना के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिजवान ने इस मुकाबले में दो कैच भी लपके. इतना ही नहीं, उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी भी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मीडियन पेस गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 5 रन खर्च किए. रिजवान ने बेहद कम समय में पाकिस्तान की टीम में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की है.

Tags: County cricket, England County Cricket, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, Sussex



image Source

Enable Notifications OK No thanks