Moosewala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने बताया क्यों की मूसेवाला की हत्या, बोला- कई बार सिद्धू को फोन किया, पर वह समझा नहीं


ख़बर सुनें

लॉरेंस बिश्नोई के धर्म भाई राजवीर सादुल उर्फ राजवीर सोपू को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे एक इंटरव्यू के बाद गिरफ्तार किया, जिसमें उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के राज से पर्दा उठाया। इंटरव्यू के दौरान उसने कहा, “सिद्धू को अहंकार हो गया था कि उसे कोई नहीं मार सकता। हमने पांच मई को सिद्धू को फोन किया था। हमने से सिद्धू से पूछा कि हमारी बात सुननी है या नहीं। इस पर मूसेवाला ने जवाब दिया कि जो करना हो कर लो। हमने इसके बाद भी दो-तीन बार उसे फोन किया।”
 
भारत से 12 हजार किलोमीटर दूर कनाडा के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजवीर ने बताया कि हमने बार-बार बोला था। हमने कहा था पर वह (मूसेवाला) माना नहीं। इनके पास पैसा था। इनको अहंकार हो गया कि इसको कोई मार नहीं सकता। जब हमने कॉल किया तो इसने कहा कि तुम्हें जो करना हो, कर लो। ये बात इसने इंटरव्यू में भी कही थी। 

राजवीर ने आगे कहा, “उन्होंने (बंबीहा गैंग) विक्की मिड्डूखेड़ा का कत्ल करवाया था। मैं सीधा कहता हूं कि उसने हथियार उपलब्ध कराए थे। बंबीहा ग्रुप के चार लोग गए थे। पहले भी इसको (सिद्धू को) 6-7 बार फोन किया था। जयपुर से भी फोन किया था। लास्ट कॉल 5 मई को किया था। इससे कहा था कि तूने रुकना है या नहीं। इसने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते, जहां आना है, आ जाओ।”

राजवीर से जब पूछा गया कि जेल में कौन साथी बैठा है और किसने उसकी मदद की तो उसने कहा, “लॉरेंस के पास फोन नहीं था। हमें एक महीना दिया था हमने सिद्धू को दो-तीन बार फोन भी किया था पर ये समझा नहीं। हमने समझाने की कोशिश की थी। हमें कोई ऐसा नहीं था कि हम जान लें। हमें भी दुख था। मैं भी पछताता हूं, पर इसने गलत किया था।”

विस्तार

लॉरेंस बिश्नोई के धर्म भाई राजवीर सादुल उर्फ राजवीर सोपू को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे एक इंटरव्यू के बाद गिरफ्तार किया, जिसमें उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के राज से पर्दा उठाया। इंटरव्यू के दौरान उसने कहा, “सिद्धू को अहंकार हो गया था कि उसे कोई नहीं मार सकता। हमने पांच मई को सिद्धू को फोन किया था। हमने से सिद्धू से पूछा कि हमारी बात सुननी है या नहीं। इस पर मूसेवाला ने जवाब दिया कि जो करना हो कर लो। हमने इसके बाद भी दो-तीन बार उसे फोन किया।”

 

भारत से 12 हजार किलोमीटर दूर कनाडा के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजवीर ने बताया कि हमने बार-बार बोला था। हमने कहा था पर वह (मूसेवाला) माना नहीं। इनके पास पैसा था। इनको अहंकार हो गया कि इसको कोई मार नहीं सकता। जब हमने कॉल किया तो इसने कहा कि तुम्हें जो करना हो, कर लो। ये बात इसने इंटरव्यू में भी कही थी। 

राजवीर ने आगे कहा, “उन्होंने (बंबीहा गैंग) विक्की मिड्डूखेड़ा का कत्ल करवाया था। मैं सीधा कहता हूं कि उसने हथियार उपलब्ध कराए थे। बंबीहा ग्रुप के चार लोग गए थे। पहले भी इसको (सिद्धू को) 6-7 बार फोन किया था। जयपुर से भी फोन किया था। लास्ट कॉल 5 मई को किया था। इससे कहा था कि तूने रुकना है या नहीं। इसने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते, जहां आना है, आ जाओ।”

राजवीर से जब पूछा गया कि जेल में कौन साथी बैठा है और किसने उसकी मदद की तो उसने कहा, “लॉरेंस के पास फोन नहीं था। हमें एक महीना दिया था हमने सिद्धू को दो-तीन बार फोन भी किया था पर ये समझा नहीं। हमने समझाने की कोशिश की थी। हमें कोई ऐसा नहीं था कि हम जान लें। हमें भी दुख था। मैं भी पछताता हूं, पर इसने गलत किया था।”



Source link

Enable Notifications OK No thanks