छत्तीसगढ़: भाजपा के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे, हिरासत में लिए गए


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: कुमार संभव
Updated Thu, 03 Feb 2022 11:22 PM IST

सार

रायपुर पुलिस ने बताया कि कुल 192 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें शाम को रिहा कर दिया गया। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मौनत को भी जय स्तंभ चौक से हिरासत में लिया गया। 

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार (तीन फरवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने पर भाजपा और भाजयुमो के करीब 200 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। 

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर गए थे। वहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की। साथ ही, दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुबह ही भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को वीआईपी रोड चौक समेत 10 अलग-अलग जगहों से खदेड़ दिया था। हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारी रिंग रोड पर पहुंचने में कामयाब रहे और जब राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रमस्थल पर जा रहे थे, तब उन्हें काले झंडे दिखाए। 

रायपुर पुलिस ने बताया कि कुल 192 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें शाम को रिहा कर दिया गया। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मौनत को भी जय स्तंभ चौक से हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस के राज में लोकतंत्र दिखावा है। 

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कई ट्वीट किए। उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार के कामकाज को लेकर राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी, आप रायपुर का दौरा कर रहे हैं। हम आपका स्वागत करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के युवा, महिलाएं, किसान, सैनिक, मजदूर और बेटियां राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से पीड़ित हैं। ऐसे में आपके कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। उम्मीद है कि आप इनका जवाब जरूर देंगे।’

उन्होंने लिखा, ‘चुनाव के घोषणा पत्र में वादे करने के बावजूद कांग्रेस सरकार शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में असफल क्यों रही? वहीं, युवाओं को बेरोजगार भत्ता भी क्यों नहीं दिया गया?’ रमन सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार (तीन फरवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने पर भाजपा और भाजयुमो के करीब 200 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। 

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर गए थे। वहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की। साथ ही, दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुबह ही भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को वीआईपी रोड चौक समेत 10 अलग-अलग जगहों से खदेड़ दिया था। हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारी रिंग रोड पर पहुंचने में कामयाब रहे और जब राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रमस्थल पर जा रहे थे, तब उन्हें काले झंडे दिखाए। 

रायपुर पुलिस ने बताया कि कुल 192 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें शाम को रिहा कर दिया गया। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मौनत को भी जय स्तंभ चौक से हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस के राज में लोकतंत्र दिखावा है। 

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कई ट्वीट किए। उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार के कामकाज को लेकर राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी, आप रायपुर का दौरा कर रहे हैं। हम आपका स्वागत करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के युवा, महिलाएं, किसान, सैनिक, मजदूर और बेटियां राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से पीड़ित हैं। ऐसे में आपके कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। उम्मीद है कि आप इनका जवाब जरूर देंगे।’

उन्होंने लिखा, ‘चुनाव के घोषणा पत्र में वादे करने के बावजूद कांग्रेस सरकार शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में असफल क्यों रही? वहीं, युवाओं को बेरोजगार भत्ता भी क्यों नहीं दिया गया?’ रमन सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks