भारत का पहला Snapdragon 778G+ प्रोसेसर वाला Motorola Edge 30 जल्द होगा लॉन्च


Motorola भारत में जल्द ही Motorola Edge 30 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड ने फिलहाल ऑफिशियली लॉन्च तारीख कंफर्म नहीं की है, लेकिन हाल ही में आई लीक से पता चला है कि लेटेस्ट Motorola G-सीरीज स्मार्टफोन भारत में 12 मई को दस्तक दे सकता है। Motorola Edge सीरीज स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ चिपसेट मिलेगा। Motorola Edge 30 में कंपनी 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4020mAh की बैटरी दे सकती है।

जाने माने टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने ट्विटर पर Motorola Edge 30 की लॉन्च तारीख का सुझाव दिया है। लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए 12 मई से तैयार है। Motorola Edge 30 भारत का पहला Snapdragon 778G+ SoC प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि Motorola ने अभी तक इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है।
 

Motorola Edge 30 की अनुमानित कीमत

अप्रैल में बीते हफ्ते यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ EUR 449.99 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 36,300 रुपये में लॉन्च किया गया था। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Aurora Green, Meteor Gray और Supermoon Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट भी इसी कीमत में उतारा जा सकता है।
 

Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola Edge 30 के भारतीय वर्जन के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वर्जन जैसे होने की उम्मीद की जा सकती है। Motorola Edge 30 में  6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Enable Notifications OK No thanks