MP High Court ने जारी किया स्टेनोग्राफर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


MP High Court Stenographer Admit Card 2022 Released: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ), असिस्टेंट ग्रेड -3 और असिस्टेंट ग्रेड -3 (इंग्लिश नोइंग) के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (MP High Court Stenographer Exam 2022) के लिए आवेदन किए हैं, वे MP High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (MP High Court Stenographer Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. यह भर्ती परीक्षा (MP High Court Stenographer Recruitment Exam 2022) 22 फरवरी 2022 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें एमपीएचसी ने 1255 स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में इन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. जीके और जीएसस, मैथ्स और रीजनिंग, जनरल हिंदी, इंग्लिश नॉलेज, कंप्यूटर नॉलेज. परीक्षा कुल दो घंटे की होगी. जो प्री परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी एडमिट कार्ड (MP High Court Stenographer Admit Card 2022) देख सकते हैं. MP High Court की परीक्षा जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, सतना और उज्जैन समेत सात जिलों में आयोजित होगी.

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप:1  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
स्टेप:2  होमपेज के बाईं ओर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट/रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप:3 अब उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘Click Here पर दवाएं. 
स्टेप:4 वहां ऑनलाइन लाइन एप्लीकेशन फॉर्म Online Application Forms/ एडमिट कार्ड  Admit Cards’ लिखा हो.
स्टेप:5 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
स्टेप:6 अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप:7 आपका MP High Court Stenographer Admit Card 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप:8 MP High Court Stenographer Admit Card 2022 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
स्टेप:9 उसके बाद इसका प्रिंटआउट लेने न भूले. 

​हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

UPSC में निकली भर्ती, डिग्री और मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन
 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks