IPL 2022 Auction Live: विकेटकीपर्स पर टीमें लुटा रही हैं पैसे, ईशान के बाद दूसरे को भी मिले 10 करोड़ से अधिक


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ऑक्शन अभी बेंगलुरु में चल रहा है. कुल 600 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. अब तक बिके 6 सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 2 विकेटकीपर्स शामिल हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. वहीं वेस्टइंडीज के एक और विकेटकीपर निकोलन पूरन (Nicholas Pooran) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 11.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया.

निकोलस पूरन को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच जंग दिखी. उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए था. यानी वे लगभग 8 गुना महंगे बिके. पूरन पिछले 3 सीजन से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रहे थे. उन्हें पिछले सीजन में 4.2 करोड़ रुपए मिले थे. यानी उन्हें लगभग 7.5 करोड़ रुपए का फायदा मिला. वे आईपीएल सैलरी के रूप में अब तक 23 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुके हैं.

6 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ से अधिक की बोली

अब तक हुए ऑक्शन की बात करें तो 6 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी है. हालांकि कई बड़े खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक अधिक पैसे नहीं मिले. ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को सिर्फ 5 करोड़ रुपए मिले. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. हर टीम को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए का पर्स मिला है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022 Players Sold, Unsold, Purse Balance Live: श्रेयस अय्यर मार्की प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction Live: ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, MI ने रिकॉर्ड बोली लगाई

ऑक्शन 2 दिन तक चलेगा. इसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं. उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Ishan kishan, Nicholas Pooran, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks