Multibagger Stock: 1 साल में 550% भागा ये स्टॉक, दिग्गज निवेशक ने बढ़ाई हिस्सेदारी


Multibagger Stock : 1 साल में 550% भागा ये स्टॉक, दिग्गज निवेशक ने बढ़ाई हिस्सेदारी
शेयर बाजार में नए निवेशक अक्सर मल्टीबैगर की तलाश करते रहते हैं. इसके लिए नए निवेशक कई तरीके अपनाते हैं. प्रमुख तरीकों में से एक है दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियों के पैटर्न को देखना.

अप्रैल महीने में कंपनियों के तिमाही शेयरधारिता पैटर्न भी आते हैं. लिहाजा निवेशकों की नजर यहां होती है. आज हम यहां आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो के पैटर्न के आधार पर एक स्टॉक के बारे में बताएंगे. आशीष कचोलिया ने मल्टीबैगर स्टॉक Yasho Industries में अपने हिस्सेदारी बढ़ाई हैं.

पिछले 1 साल में जोरदार रिटर्न

इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले 1 साल में इसने करीब 550 फीसदी रिटर्न दिया है. आशीष कचोलिया ने Yasho Industries में जनवरी से मार्च 2022 तिमाही की अवधि में अपने हिस्सेदारी 2.36 फीसदी से बढ़ाकर 2.55 फीसदी कर दी है.

यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में करोड़ो का नुकसान, जानिए कहां कितना हो घाटा

Yasho Industries की जनवरी-मार्च तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के आधार पर दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 2,69,431 शेयर यानी 2.36 फीसदी थी. इससे साफ होता है कि आशीष कचोलिया ने जनवरी -मार्च 2022 तिमाही में कंपनी में 21,800 शेयर यानी 0.19 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी है.

पिछले 6 महीने में इसने करीब 40 फीसदी का रिटर्न

साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक में से Yasho Industries एक है. पिछले 1 साल में इसने अपने शेयरधारकों को 550 फीसदी का रिटर्न दिया हैं. पिछले 6 महीने में इसने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक इस स्ट़ॉक ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 1 महीने में यह शेयर 8 फीसदी भागा है.

यह भी पढ़ें- हेल्थ सर्विस देने वाली Portea आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रु जुटाएगी, जानिए कंपनी का बिजनेस और अन्य डिटेल

अप्रैल में राकेश झुनझुनवाला को हो रहा घाटा

राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में एस्कॉर्ट्स (Escorts) में से अपनी हिस्सेदारी घटाई है. अप्रैल में राकेश झुनझुनवाला को भारी घाटा हो रहा है. अप्रैल, 2022 में अभी तक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ घटकर 32,846 करोड़ रुपये रह गई. मार्च तक यह 33,754 करोड़ रुपये थी. इस प्रकार अप्रैल में यानी महज 6 ट्रेडिंग सेशंस में झुनझुनवाला की नेवटर्थ 907 करोड़ रुपये यानी लगभग 2.50 फीसदी कम हो चुकी है.

Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Share market, Stock Markets, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks