Multibagger Stock : इस शेयर ने दस महीने में ही कर दिए वारे-न्‍यारे, एक लाख के बना दिए 66 लाख रुपए


नई दिल्‍ली. Multibagger Stock : शेयर बाजार (Share Market) में कुछ ऐसे शेयर हमेशा होते हैं, जो बहुत कम समय में ही अपने निवेशकों की झोली भर देते हैं. आज भी हम एक ऐसे ही स्टॉक्स की बात करेंगे. ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स बहुत तेजी से ऊपर चढ़ा है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक का नाम है ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services). इस शेयर ने पिछले दस महीनों में ही अपने निवेशकों को करीब 6,500 फीसदी रिटर्न दिया है.

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज पिछले साल अपना आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी ने 102 रुपये की कीमत पर इनवेस्टर्स को शेयर अलॉट किए थे. 2011 में शुरू हुई EKI Energy Services भारत में कार्बन क्रेडिट (Carbon Credit) इंडस्ट्री में बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी जलवायु परिवर्तन सलाहकार (Climate change Advisory), कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग (Carbon Credits Trading), बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी (Business Excellence Advisory) और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट (Electrical Safety Audits) में सेवाएं प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें :  शेयर मार्केट में ब्लडबाथ : निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये खाक, जानिए 2 बड़े कारण

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज का मुख्य बिजनेस कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग (Trading of Carbon Credits) कराना है. कंपनी का मार्केट कैप 6,554 करोड़ रुपये के करीब है. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 687.82 करोड़ रुपये था और कंपनी को 161.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

10 महीने में ही कर दिया मालामाल

EKI Energy Services  के शेयर 7 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 147 रुपये ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2022 को बीएसई पर इंट्राडे में 9,765 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और यह 9,300 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी के शेयरों ने पिछले करीब 10 महीने में करीब 6,600 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 7 अप्रैल 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 66 लाख रुपये होता.

ये भी पढ़ें :  अगर निष्क्रिय हो गया है PPF अकाउंट तो घबराएं नहीं, ऐसे आसानी से करें दोबारा शुरू

शानदार रिकार्ड

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) के शेयर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर हम पिछले 6 महीनों की ही बात करें तो कंपनी के स्‍टॉक्‍स में 500 फीसदी का उछाल आया है. 16 अगस्त 2021 को ईकेआई एनर्जी के शेयरों की कीमत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,567.05 रुपये थी. वहीं, 14 फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर BSE पर 9,700 रुपये तक जा पहुंचे. अगर किसी व्यक्ति ने 16 अगस्त 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वो एक लाख 6.18 लाख रुपये के करीब होते.

Tags: BSE, Multibagger stock, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks