IPL मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा ‘किस्मतवाला’ खिलाड़ी कौन? विश्व विजेता भारतीय कोच ने बताया


नई दिल्ली. आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हो चुका है. बेंगलुरु में 2 दिन तक चले मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कुल 590 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी ने दांव लगाए. इसमें कई खिलाड़ी करोड़पति बन गए तो कुछ को खरीदार ही नहीं मिले. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका प्रदर्शन भले ही खास नहीं रहा हो लेकिन ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बरसात हुई. 2007 में भारत को अपने मार्गदर्शन में टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने भी ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो उनकी नजर में सबसे भाग्यशाली रहा.

लालचंद राजपूत ने न्यूज18 डॉट कॉम से फेसबुक लाइव में बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि किस खिलाड़ी को ज्यादा पैसे मिले या कौन कम में बिका, तो उन्होंने कहा, ‘निकोलस पूरन को लेकर मुझे थोड़ी हैरानी हुई. पिछले 2-3 साल में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन जितने पैसे में वह बिके, वह थोड़ा हैरान करने वाला था. ईशान किशन पर सभी की नजरें थीं. मुझे लगा ही था कि वह बहुत अच्छी कीमत में जाएंगे और ऐसा हुआ भी.’

इसे भी देखें, ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के..’ IPL में वापसी का टूटा सपना तो भारतीय गेंदबाज गुनगाने लगा गाना- VIDEO

60 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘कभी-कभी ऑक्शन में आप कब आते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करता है. इसलिए आपकी बोली टीम को आपकी जरूरत के हिसाब से बदल जाती है. मैंने देखा है कि दिनेश कार्तिक पिछले करीब 10 साल से बहुत अच्छे प्राइस में जाते हैं. आप देखिए कि इस बार के मेगा ऑक्शन में भी वह 5.5 करोड़ में बिके लेकिन उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है. वह इससे पहले भी 10-12 करोड़ तक में बिक चुके हैं.’

जिम्बाब्वे के मौजूदा कोच लालचंद ने ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक जिस टीम से भी जुड़े, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बहुत खास प्रदर्शन किया. वह पिछले 4 साल से केकेआर के साथ थे लेकिन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उनकी किस्मत बहुत अच्छी है. मुझे लगता है कि किसी की किस्मत चमक जाती है और किसी की नहीं चमक पाती है.’

Tags: Cricket news, Dinesh karthik, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, Lalchand Rajput

image Source

Enable Notifications OK No thanks