Mysterious sound: लुधियाना में लोगों ने सुनी रहस्यमयी धमाके की आवाज, सहमे लोग, अफवाहों का बाजार गर्म


ख़बर सुनें

पंजाब के लुधियाना में गुरुवार दोपहर को अचानक तेज धमाके की आवाज से लोग सहम गए। अचानक धमाके की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल पड़े। हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर आवाज कहां से आई है। हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म रहा। कहीं कोई बादल फटने की बात कहने लगा तो कोई बम धमाके की आवाज बताने लगा। 

शाम तक अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म रहा। जब इस बारे में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज तो जरूर आई लेकिन कहां से आई इसका पता नहीं चल पाया है। शहर में शांति है और लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। लोग संयम बरतें और आराम से अपने काम पर ध्यान दें।
 
गुरुवार को दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट पर अचानक तेज धमाके की आवाज ने शहर के लोगों में दहशत पैदा कर दी। इतना ही नहीं शहर के लोगों ने धमाके की आवाज की जानकारी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को फोन कर बताने लगे। काफी समय बाद भी किसी को तेज धमाके की आवाज के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली। 

मगर शहर के लोगों में बादल फटने और आसपास बम धमाके के साथ-साथ यह भी अफवाह रही कि एयरफोर्स के अभ्यास के दौरान यह धमाका हुआ है। बता दें कि तहसील जगरांव के गांव सोढ़ीवाल में अक्सर हलवारा एयरफोर्स का अभ्यास चलता है। ऐसे में यह आवाज सोनिक बूम भी हो सकती है।

क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि धमाके की आवाज के बारे में उन्हें भी जानकारी मिली थी लेकिन कमिश्नरेट के साथ-साथ आसपास के जिला पुलिस प्रमुखों से भी बात हुई है लेकिन कोई धमाके की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह धमाका कहां से हुआ इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। लोग संयम से रहें और डरे नहीं।

विस्तार

पंजाब के लुधियाना में गुरुवार दोपहर को अचानक तेज धमाके की आवाज से लोग सहम गए। अचानक धमाके की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल पड़े। हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर आवाज कहां से आई है। हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म रहा। कहीं कोई बादल फटने की बात कहने लगा तो कोई बम धमाके की आवाज बताने लगा। 

शाम तक अफवाहों का बाजार पूरी तरह गर्म रहा। जब इस बारे में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज तो जरूर आई लेकिन कहां से आई इसका पता नहीं चल पाया है। शहर में शांति है और लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। लोग संयम बरतें और आराम से अपने काम पर ध्यान दें।

 

गुरुवार को दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट पर अचानक तेज धमाके की आवाज ने शहर के लोगों में दहशत पैदा कर दी। इतना ही नहीं शहर के लोगों ने धमाके की आवाज की जानकारी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को फोन कर बताने लगे। काफी समय बाद भी किसी को तेज धमाके की आवाज के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली। 

मगर शहर के लोगों में बादल फटने और आसपास बम धमाके के साथ-साथ यह भी अफवाह रही कि एयरफोर्स के अभ्यास के दौरान यह धमाका हुआ है। बता दें कि तहसील जगरांव के गांव सोढ़ीवाल में अक्सर हलवारा एयरफोर्स का अभ्यास चलता है। ऐसे में यह आवाज सोनिक बूम भी हो सकती है।

क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि धमाके की आवाज के बारे में उन्हें भी जानकारी मिली थी लेकिन कमिश्नरेट के साथ-साथ आसपास के जिला पुलिस प्रमुखों से भी बात हुई है लेकिन कोई धमाके की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह धमाका कहां से हुआ इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। लोग संयम से रहें और डरे नहीं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks