जनता के नाम नड्डा का खत : 2027 तक कैसा भारत चाहते हैं? सोचने व योजना बनाने का आह्वान, विपक्ष से विकास की राजनीति का आग्रह


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 18 Apr 2022 10:15 AM IST

सार

अपने पत्र में नड्डा ने लिखा है कि देश के युवा अवसर चाहते हैं, बाधाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी अनुरोध किया कि वह विकास की राजनीति करे। 

जेपी नड्डा

जेपी नड्डा
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

देश में तमाम मसलों पर छिड़ी बहस और विपक्षी एकता की गूंज के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता के नाम खत लिखा है। इसमें उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वह विचार करे कि आजादी की 100 वर्षगांठ 2047 के अवसर पर वह कैसा भारत चाहती है? उन्होंने आह्वान किया कि हम योजना बनाएं कि उस वक्त तक हम कैसे भारत का निर्माण करना चाहते हैं। 

अपने पत्र में नड्डा ने लिखा है कि देश के युवा अवसर चाहते हैं, बाधाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी अनुरोध किया कि वह विकास की राजनीति करे। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks