Nancy Pelosi in Taiwan: नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही भड़का चीन, एसयू-35 लड़ाकू विमान और टैंक भेजे


ख़बर सुनें

अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी चीन की कड़ी चेतावनी के बीच मंगलवार को ताइवान में उतरीं। चीन ने चेतावनी दी थी कि ताइवान का दौरा करने वाले किसी भी अमेरिकी राजनेता ने आग से खेलने की कोशिश की तो अच्छा नतीजा नहीं होगा। पेलोसी का विमान स्थानीय समयानुसार रात 10:45 बजे ताइपे में उतरा। इस दौरान चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। 

चीनी वायु सेना के एसयू-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलक्षेत्र में पहुंचे 
स्थानीय मीडिया ने बताया कि जैसे ही स्पीकर पेलोसी का वायु सेना का विमान ताइपे के पास पहुंचा, चीनी वायु सेना के एसयू-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलक्षेत्र को पार कर रहे थे। चीनी सोशल नेटवर्क वीबो पर साझा किए गए फुटेज में ताइवान जलक्षेत्र के साथ फ़ुजियान के तट पर टैंकों को दिखाया गया है। आगे के फुटेज में जियामेन शहर में सैनिक हथियारों के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन ताइवान ने पेलोसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। द्वीप की सबसे ऊंची इमारत ताइपे 101, स्पीकर पेलोसी के लिए एक स्वागत संदेश के साथ जगमगा उठी और समर्थकों ने उस होटल के बाहर स्वागत के बोर्ड रखे थे, जिसमें वह रुकेंगी। पेलोसी 1997 के बाद से ताइवान का दौरा करने वाली अमेरिका के सर्वोच्च पद पर आसीन अधिकारी हैं। व्हाइट हाउस उनकी लोकेशन से वाकिफ है।

अमेरिकी बेस से 8 यूएस एफ-15 फाइटर जेट ने भरी उड़ान 
एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार पेलोसी की फ्लाइट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जापान के ओकिनावा में एक अमेरिकी बेस से 8 यूएस एफ-15 फाइटर जेट और 5 टैंकर विमानों ने उड़ान भरी था। पेलोसी को ताइवान ले जाने वाले विमान पर किसी भी चीनी हस्तक्षेप की स्थिति में अमेरिकी वायु सेना को गोलीबारी करने की छूट मिल चुकी है। वहीं पेलोसी के उतरने से पहले चीन ने ताइवान के ऊपर के हवाई क्षेत्र को सभी नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया था। एक वीडियो में ताइवान देश की सबसे ऊंची इमारत से पेलोसी का स्वागत करता दिख रहा है जिसपर ‘स्पीकर पेलोसी, ताइवान में स्वागत है’ फ्लैश हो रहा है।  

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने मंगलवार को चार युद्धपोत और एक एयरक्राफ्ट कैरियर ताइवान के पूर्व में तैनात किए जिसे अमेरिकी नौसेना ने रूटीन तैनाती बताया। इससे पहले अमेरिका ने अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर, दर्जनों युद्धपोत और तीन सबमरीन को ताइवान की सीमा के बेहद करीब भेजा था। वहीं चीन ने भी बड़े पैमाने पर घातक युद्धपोत और फाइटर जेट ताइवान की ओर तैनात किए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में चीन की सेना समुद्र के किनारे नजर आ रही है जहां से ताइवानी द्वीप सिर्फ 10 किमी दूर है।

विस्तार

अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी चीन की कड़ी चेतावनी के बीच मंगलवार को ताइवान में उतरीं। चीन ने चेतावनी दी थी कि ताइवान का दौरा करने वाले किसी भी अमेरिकी राजनेता ने आग से खेलने की कोशिश की तो अच्छा नतीजा नहीं होगा। पेलोसी का विमान स्थानीय समयानुसार रात 10:45 बजे ताइपे में उतरा। इस दौरान चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। 

चीनी वायु सेना के एसयू-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलक्षेत्र में पहुंचे 

स्थानीय मीडिया ने बताया कि जैसे ही स्पीकर पेलोसी का वायु सेना का विमान ताइपे के पास पहुंचा, चीनी वायु सेना के एसयू-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलक्षेत्र को पार कर रहे थे। चीनी सोशल नेटवर्क वीबो पर साझा किए गए फुटेज में ताइवान जलक्षेत्र के साथ फ़ुजियान के तट पर टैंकों को दिखाया गया है। आगे के फुटेज में जियामेन शहर में सैनिक हथियारों के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन ताइवान ने पेलोसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। द्वीप की सबसे ऊंची इमारत ताइपे 101, स्पीकर पेलोसी के लिए एक स्वागत संदेश के साथ जगमगा उठी और समर्थकों ने उस होटल के बाहर स्वागत के बोर्ड रखे थे, जिसमें वह रुकेंगी। पेलोसी 1997 के बाद से ताइवान का दौरा करने वाली अमेरिका के सर्वोच्च पद पर आसीन अधिकारी हैं। व्हाइट हाउस उनकी लोकेशन से वाकिफ है।

अमेरिकी बेस से 8 यूएस एफ-15 फाइटर जेट ने भरी उड़ान 

एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार पेलोसी की फ्लाइट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जापान के ओकिनावा में एक अमेरिकी बेस से 8 यूएस एफ-15 फाइटर जेट और 5 टैंकर विमानों ने उड़ान भरी था। पेलोसी को ताइवान ले जाने वाले विमान पर किसी भी चीनी हस्तक्षेप की स्थिति में अमेरिकी वायु सेना को गोलीबारी करने की छूट मिल चुकी है। वहीं पेलोसी के उतरने से पहले चीन ने ताइवान के ऊपर के हवाई क्षेत्र को सभी नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया था। एक वीडियो में ताइवान देश की सबसे ऊंची इमारत से पेलोसी का स्वागत करता दिख रहा है जिसपर ‘स्पीकर पेलोसी, ताइवान में स्वागत है’ फ्लैश हो रहा है।  

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने मंगलवार को चार युद्धपोत और एक एयरक्राफ्ट कैरियर ताइवान के पूर्व में तैनात किए जिसे अमेरिकी नौसेना ने रूटीन तैनाती बताया। इससे पहले अमेरिका ने अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर, दर्जनों युद्धपोत और तीन सबमरीन को ताइवान की सीमा के बेहद करीब भेजा था। वहीं चीन ने भी बड़े पैमाने पर घातक युद्धपोत और फाइटर जेट ताइवान की ओर तैनात किए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में चीन की सेना समुद्र के किनारे नजर आ रही है जहां से ताइवानी द्वीप सिर्फ 10 किमी दूर है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks