National Statistics Day 2022: स्टैटिक्स में हैं बेहतर भविष्य की अपार संभावनाएं, ऐसे बनाएं सांख्यिकी में करिअर


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 29 Jun 2022 12:04 AM IST

ख़बर सुनें

National Statistics Day 2022: देश में हर साल 29 जून को महान वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती को नेशनल स्टैटिक्स डे यानी राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रोफेसर महालनोबिस ने ही 17 दिसंबर, 1931 को देश के पहले भारतीय सांख्यिकी संस्थान की नींव रखी थी। यह संस्थान देश में स्टैटिक्स यानी सांख्यिकी की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। 

सरकार द्वारा सांख्यिकी दिवस को मनाने का उद्देश्य आम लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में सांख्यिकी (Statistics) के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है। आज हर क्षेत्र में डेटा एनालिस्ट के पदों पर सांख्यिकी यानी स्टैटिक्स की समझ रखने वाले उम्मीदवारों तरजीह और शानदार वेतन दिया जाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर हम जानते हैं कि देश में सांख्यिकी के क्षेत्र के प्रमुख पाठ्यक्रम और प्रमुख संस्थान कौन- कौनसे हैं?  
 

सांख्यिकी क्या है (What is Statistics)?

सामान्य तौर पर सांख्यिकी गणित की वह हिस्सा है, जिसमें डेटा यानी आंकड़ों का संग्रहण, प्रदर्शन, वर्गीकरण और उसके गुणों का आकलन का अध्ययन किया जाता है। सांख्यिकी आर्थिक योजनाओं और नीतियों को बनाने में मदद करती है। यह तथ्यों को सटीक और निश्चित रूप में प्रस्तुत करती है। इससे आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी आसान होता है।

सांख्यिकी एक प्रकार से गणितीय विज्ञान का एक अनिवार्य हिस्सा है, जिसमें किसी वस्तु/ अवयव /तंत्र / समुदाय से संबंधित आकड़ों का संग्रहण, विश्लेषण, स्पष्टीकरण या व्याख्या और प्रस्तुति की जाती है। सांख्यिकी (Statistics) के तीन प्रकार वर्णनात्मक यानी गुणात्मक, संख्यात्मक यानी अंकात्मक और गुणात्मक वर्गीकरण आदि होते हैं। 

सांख्यिकी (Statistics) से जुड़े प्रमुख कोर्स

 

क्र.स. पाठ्यक्रम योग्यता एवं अवधि 
1 बीए सांख्यिकी (BA in Statistics) यह तीन वर्षीय पाठ्यक्रम स्नातक स्तर पर उपलब्ध है। इसमें दाखिले के लिए कक्षा-12वीं में पास होना जरूरी है। 
2 बीएससी सांख्यिकी (BSc in Statistics) यह पाठ्यक्रम भी तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम है। इसमें दाखिले के लिए कक्षा-12वीं में गणित विज्ञान संकाय होना जरूरी है। 
3 एमए सांख्यिकी (MA in Statistics) यह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम दो वर्ष की अवधि का है। इसमें स्नातक के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। 
4 एमएससी सांख्यिकी (MSc in Statistics) यह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम दो वर्ष की अवधि का है। इसमें बीएससी के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। 
5 सांख्यिकी में मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil in Statistics) एमए या एमएससी सांख्यिकी के इसमें प्रवेश लिया जा सकता है। यह पाठ्यक्रम दो वर्ष की अवधि का रहता है। 
6 सांख्यिकी में पीएचडी (PhD in Statistics) एमए या एमएससी या एमफिल सांख्यिकी में करने के बाद सांख्यिकी में पीएचडी की जा सकती है। इसकी न्यूनतम अवधि दो वर्ष की होती है।

कहां से कर सकते हैं सांख्यिकी (Statistics) में पढ़ाई?

सांख्यिकी (Statistics) में बेहतरीन करिअर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि, इनके अलावा कई और संस्थान भी सांख्यिकी (Statistics) से जुड़े पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हैं।  

  1. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, नई दिल्ली
  2. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, वडोदरा
  3. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, बेंगलुरु
  4. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
  5. सीआर राव उन्नत सांख्यिकी संस्थान, हैदराबाद

विस्तार

National Statistics Day 2022: देश में हर साल 29 जून को महान वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती को नेशनल स्टैटिक्स डे यानी राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रोफेसर महालनोबिस ने ही 17 दिसंबर, 1931 को देश के पहले भारतीय सांख्यिकी संस्थान की नींव रखी थी। यह संस्थान देश में स्टैटिक्स यानी सांख्यिकी की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks