Naukri JobSpeak Index: कोरोना और ओमिक्रॉन के बावजूद 41 फीसदी बढ़ीं भर्ती गतिविधियां


सार

Naukri JobSpeak Index Latest Report: नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक पिछले साल दिसंबर की तुलना में जनवरी में टॉप मेट्रो शहरों में भर्ती गतिविधियों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

ख़बर सुनें

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी का संक्रमण भले ही दुनियाभर में आर्थिक मंदी का प्रमुख कारण बना हो लेकिन इसके बावजूद भारत के जॉब मार्केट इसका ज्यादा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। तेजी से फैलने वाले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे और प्रसार के बावजूद पिछले दो-तीन महीनों में देश में नई भर्तियां होती रही हैं। विशेषकर दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में तो हायरिंग गतिविधियां सभी क्षेत्रों में तेज रही। 
नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स में नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट के महीनेवार डाटा के अध्ययन में 76,000 से अधिक क्लाइंट्स की जॉब लिस्टिंग के आधार पर हायरिंग एक्टिविटी यानी भर्ती गतिविधियों की गणना की गई है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक पिछले साल दिसंबर की तुलना में जनवरी में टॉप मेट्रो शहरों में भर्ती गतिविधियों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

हैदराबाद 12 फीसदी 
बेंगलुरु 11 फीसदी
मुंबई 08 फीसदी
चेन्नई 06 फीसदी
पुणे 04 फीसदी

 

दिल्ली में शून्य तो कोलकाता में गिरावट 

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भर्ती गतिविधियों में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं देखी गई। इसलिए, दिल्ली को शून्य की श्रेणी में रखा गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शून्य से तीन फीसदी की गिरावाट दर्ज की गई है। 
 

अहमदाबाद आगे बढ़ा तो कोच्चि और जयपुर पिछड़े 

वहीं, जब उभरते हुए शहरों की बात करते हैं तो दिसंबर में अहमदाबाद में 21 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। यहां आईटी, फार्मा और बैंकिंग इंडस्ट्री में हायरिंग गतिविधियों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज हुई है। 
 

दिसंबर में ये टियर-2 शहर पिछड़े

कोच्चि -29 फीसदी
कोयंबटूर -17 फीसदी
जयपुर -12 फीसदी
चंडीगढ़ -12 फीसदी

 

किस सेक्टर में कितनी बढ़ोतरी हुई

सॉफ्टवेयर और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में साल-दर-साल बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, रियल एस्टेट, हॉस्पिटेलिटी, रिटेल और एजुकेशन सेक्टर में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली। 

 

हॉस्पिटेलिटी 22 फीसदी
रिटेल 20 फीसदी
विज्ञापन 18 फीसदी
एजुकेशन 12 फीसदी
सॉफ्टवेयर और आईटी 08 फीसदी 
रियल एस्टेट 08 फीसदी
बीएफएसआई 03 फीसदी

 

बीमा, बीपीओ और एफएमसीजी सेक्टर पिछड़े

बीमा, बीपीओ और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल दिसंबर में हायरिंग गतिविधियों में गिरावट देखी गई।
 

किस सेक्टर में कितनी गिरावट

बीमा -19 फीसदी
बीपीओ -14 फीसदी
एफएमसीजी -12 फीसदी

विस्तार

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी का संक्रमण भले ही दुनियाभर में आर्थिक मंदी का प्रमुख कारण बना हो लेकिन इसके बावजूद भारत के जॉब मार्केट इसका ज्यादा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। तेजी से फैलने वाले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे और प्रसार के बावजूद पिछले दो-तीन महीनों में देश में नई भर्तियां होती रही हैं। विशेषकर दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में तो हायरिंग गतिविधियां सभी क्षेत्रों में तेज रही। 

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स में नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट के महीनेवार डाटा के अध्ययन में 76,000 से अधिक क्लाइंट्स की जॉब लिस्टिंग के आधार पर हायरिंग एक्टिविटी यानी भर्ती गतिविधियों की गणना की गई है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के मुताबिक पिछले साल दिसंबर की तुलना में जनवरी में टॉप मेट्रो शहरों में भर्ती गतिविधियों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks