NEET 2022 Answer Key: नीट आंसर-की, क्वेश्चन पेपर, OMR शीट जल्द होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या NEET UG का आयोजन किया था। NEET 2022 की आंसर-की (NEET 2022 Answer Key), ओएमआर रिस्पॉन्स शीट (NEET OMR Response Sheet) और क्वेश्चन पेपर (NEET Question Paper) ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही ये तीनों चीजें डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर-की में सुधार कर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का रिजल्ट तैयार होगा।

नीट का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किया जाएगा, जिसमें छात्र के विषयवार अंक और पर्सेंटाइल स्कोर मेंशन होगा। एनटीए विभिन्न कैटेगरी के लिए कट-ऑफ स्कोर और ऑल इंडिया टॉपर्स की भी घोषणा करेगा।

NEET 2022 Answer key, Question paper, OMR sheet ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से आंसर-की, ओएमआर रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET 2022 Answer key, Question paper, OMR sheet के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें।

बता दें कि NEET 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारत भर के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में परीक्षा आयोजित की। लगभग 18 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

Source link

Enable Notifications OK No thanks