NEET PG 2022: नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख जारी, इस दिन शुरू होगी मेडिकल दाखिला प्रक्रिया


ख़बर सुनें

NEET PG 2022 Counselling: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ही से उम्मीदवार बेसब्री के साथ नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख का एलान होने का इंतजार कर रहे थे। इन हजारों चिकित्सा स्नातकों और नीट पीजी के उम्मीदवारों की प्रतीक्षा की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं। 

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्नातकोत्तर मेडिकल दाखिलों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2022) की काउंसलिंग एक सितंबर से शुरू होगी। नीट पीजी 2022 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से किया जाएगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से इस साल नीट पीजी परीक्षा के नतीजे रिकॉर्ड 13 दिन में जारी कर दिए गए थे।

NEET PG 2022: एआईक्यू की 50 फीसदी सीटों पर एमसीसी कराएगी काउंसलिंग

नीट पीजी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले चिकित्सा स्नातकों को काउंसलिंग के अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के संबंध में अपनी पसंद भर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि पीजी काउंसलिंग सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे की सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी।  
 

NEET PG Counselling: एसएस काउंसलिंग खत्म होने के बाद होगी शुरू

एमसीसी के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से दाखिला प्रक्रिया और काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया करीब चार चरणों में आयोजित की जाएगी। एमसीसी की ओर से नीट एसएस 2021 की काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद नीट नीट पीजी 2022 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
 

NEET SS Counseling 2021: 26 जुलाई से शुरू होगा दूसरा विशेष मॉप-अप राउंड

काउंसलिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि सत्र 2021-22 के लिए नीट एसएस काउंसलिंग यानी सुपरस्पेशलिटी काउंसलिंग में भी अभी 748 सीट खाली हैं, और इन्हें भरने के लिए स्पेशल स्ट्रे राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जानी है। इसमें बिना किसी कट-ऑफ पर्सेंटाइल पात्रता के नीट एसएस के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, ताकि सभी रिक्त सीट भरी जा सकें। इस संबंध में नीट एसएस 2021 काउंसलिंग का दूसरा विशेष मॉप-अप राउंड मंगलवार, 26 जुलाई से शुरू होगा।  

विस्तार

NEET PG 2022 Counselling: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ही से उम्मीदवार बेसब्री के साथ नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख का एलान होने का इंतजार कर रहे थे। इन हजारों चिकित्सा स्नातकों और नीट पीजी के उम्मीदवारों की प्रतीक्षा की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks