NEET UG 2022: डेढ़ लाख मेडिकल सीटों के लिए 18 लाख दावेदार, रविवार को होगी नीट परीक्षा, जानें जरूरी निर्देश


ख़बर सुनें

NEET UG 2022 Exam Day Important Instructions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट यानी नीट-यूजी (NEET UG 2022) का आयोजन 17 जुलाई, रविवार को दोपहर दो से शाम 5:20 बजे के बीच होगा।
परीक्षा पूर्णतया पेन एंड पेपर मोड पर होगी। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब एक लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। इन सीटों के लिए करीब 18 लाख दावेदार मैदान में हैं। 

प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में मिलता है दाखिला

प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स व जिपमैर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे। इस वर्ष एनटीए द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार नीट यूजी परीक्षा मेन ओएमआर शीट तथा ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजिलेटर को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी, जो मेन ओएमआर शीट के साथ एनक्लोज होती है। एग्जाम खत्म होने के बाद में एडमिट कार्ड तथा पोस्टकार्ड साइज फोटो वाला पर्फोर्मा भी एग्जामिनर को देना होगा।  

NEET UG 2022: इन पर रहेगा प्रतिबंध

अमर उजाला से बातचीत में मेडिकल करिअर काउंसलर एवं नीट एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो हेतु निर्धारित परफोर्मा तथा ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता। 

परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे से शुरू होगा प्रवेश

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, इसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे और परीक्षा केंद्र पर भीड़ नहीं हो।
 

NEET UG 2022: परीक्षा के दौरान क्या करना है क्या नहीं?

  1. ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर तथा व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें। 
  2. ओवल भरते समय पेन की इंक दूसरे ओवल को ओवरलेप न करें और न ही फैला कर ओएमआर को गंदा करे। 
  3. ओवल पर कटिंग व ओवर राइटिंग, इरेजिंग भी नहीं करें। 
  4. किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर एग्जामिनर को तुरंत सूचना दें। 
  5. अपनी तरफ से किसी के अन्य विद्यार्थी के साथ डिस्कशन नहीं करें। 
  6. परीक्षा खत्म होने के बाद भी अलग-अलग बाहर आएं तथा आपस में एकत्रित होकर चर्चा न करें।
  7. NEET UG 2022: परीक्षा केंद्र पर रखें ये सावधानियां
  8. कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करते रहें। 
  9. परीक्षा केंद्र में टच फ्री सैनेटाइजर मशीन पर अपने हाथ सैनेटाइज करने होंगे। 
  10. नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षार्थी सेंटर पर स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों।
  11. इसके अलावा परीक्षार्थी स्वयं के साथ 50 एमएल सैनेटाइजर तथा पीने के पानी की पारदर्शी बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।

विस्तार

NEET UG 2022 Exam Day Important Instructions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट यानी नीट-यूजी (NEET UG 2022) का आयोजन 17 जुलाई, रविवार को दोपहर दो से शाम 5:20 बजे के बीच होगा।

परीक्षा पूर्णतया पेन एंड पेपर मोड पर होगी। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब एक लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। इन सीटों के लिए करीब 18 लाख दावेदार मैदान में हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks