एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा


नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) और बुलंदशहर के गांवों को मिलाकर बसाए जाने वाले न्यू नोएडा (New Noida) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उम्मीद है कि एक महीने में नए नोएडा का मास्टर प्लान तैयार होकर आ जाएगा. प्लान पर काम कर रही स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर कंपनी ने मास्टर प्लान से संबंधित एक रिपोर्ट हाल ही में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को भेजी है. कुछ जरूरी संशोधन के बाद यह रिपोर्ट वापस कंपनी को भेज दी जाएगी. संशोधन पर काम करते हुए कंपनी आने वाले एक महीने में मास्टर प्लान (Master Plan) को पूरी तरह से तैयार कर अथॉरिटी में जमा करा देगी. गौरतलब रहे गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा बसाने की तैयारी चल रही है. इसे दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) नाम भी दिया गया है.

ऐसा होगा न्यू नोएडा का डीएनजीआईआर

नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो इस योजना में एसईजेड भी विकसित किया जाएगा. एसईजेड के अंतर्गत इंडस्ट्रियल यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग जोन, आईटी, आईटीएस और बायोटेक जोन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नॉलेज हब, लॉजिस्टिक हब और इंटिग्रेटेड टाउनशिप को इस योजना में मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि नोएडा के अनुभव और सीईओ रितु माहेश्वरी की प्लानिंग को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी को इस बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है.

दो रेल कॉरिडोर का हब बनेगा न्यू नोएडा

210 वर्ग किमी में बसने वाला न्यू नोएडा कई मायनों में खास होगा. सबसे बड़ी बात यह कि दो अहम रेल कॉरिडोर न्यू नोएडा से होकर ही गुजरेंगे. न्यू नोएडा रेल कॉरिडोर का हब बनेगा. दिल्ली-मुम्बई और अमृतसर से कोलकाता रेल कॉरिडोर का यहां बड़ा हाल्ट होगा. इससे दिल्ली-एनसीआर के कारोबार को बड़ा फायदा मिलेगा.

नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद मार्ग (एफएनजी) से भी न्यू नोएडा को कनेक्ट किया जाएगा. न्यू नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ बसाया जाएगा. इसमे गौतम बुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांव शामिल रहेंगे. हालांकि नोएडा अथॉरिटी कुछ तकनीकी वजह के चलते 12 गांवों को और न्यू नोएडा में शामिल करने जा रही है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

  • एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

    एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

  • Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

    Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

  • दिल्ली, IGI एयरपोर्ट..., और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान

    दिल्ली, IGI एयरपोर्ट…, और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान

  • Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

    Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

  • नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

    नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

  • फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

    फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

  • नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार

    नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार

  • नोएडा के लोकल क्षेत्रों में परिवहन विभाग की बसें नहीं रुकती, करें शिकायत होगी कार्रवाई

    नोएडा के लोकल क्षेत्रों में परिवहन विभाग की बसें नहीं रुकती, करें शिकायत होगी कार्रवाई

  • Noida: व्यापारियों को लामबंद कर एक बड़े वोट बैंक में बदलेगा CAIT, 11 मार्च से छेड़ेंगे राष्ट्रीय आंदोलन

    Noida: व्यापारियों को लामबंद कर एक बड़े वोट बैंक में बदलेगा CAIT, 11 मार्च से छेड़ेंगे राष्ट्रीय आंदोलन

  • ग्रेटर नोएडा में गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी दो कार और नगदी, तेल खत्म होने पर एक को रास्ते में छोड़ा

    ग्रेटर नोएडा में गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी दो कार और नगदी, तेल खत्म होने पर एक को रास्ते में छोड़ा

  • नोएडा में 32 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, विशाखापट्टनम से जुड़ें हैं इनके तार

    नोएडा में 32 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, विशाखापट्टनम से जुड़ें हैं इनके तार

उत्तर प्रदेश

Tags: Delhi-NCR News, Gautam budh nagar, Noida Authority



Source link

Enable Notifications OK No thanks