Nikamma Song: ‘निकम्मा’ का गाना ‘तेरे बिन क्या’ हुआ रिलीज


Nikamma Song- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB
Nikamma Song

Highlights

  • ‘निकम्मा’ में शिल्पा शेट्टी अहम रोल में हैं।
  • ‘निकम्मा’ 17 जून को रिलीज होगी।
  • ‘निकम्मा’ से शर्ली बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Nikamma Song: बॉलीवुड एक्टर अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया की अपकमिंग मूवी ‘निकम्मा’ का लेटेस्ट सॉन्ग गुरुवार को रिलीज हो गया है। गाने के बोल हैं- ‘तेरे बिन क्या’। ‘तेरे बिन क्या’ गाने को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया। इस गाने में राजस्थानी लोक सिंगर मामे खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस शर्ली ने अपनी आवाज दी है। वहीं कुमार ने गाने के खूबसूरत बोल लिखे हैं।

गाने के बारे में बात करते हुए, शर्ली ने कहा, यह गाना जो हमने रिलीज किया है, वह मेरे लिए बेहद खास है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि मैंने इसे अपने बॉलीवुड डेब्यू में गाया है। फैमिली एंटरटेनर फिल्म में एक्टिंग करना मेरा बचपन का सपना था और निकम्मा मेरे लिए वह ड्रीम प्रोजेक्ट है। मामे खान सर, गौरव दासगुप्ता सर और कुमार सर जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ सहयोग करने का यह एक शानदार मौका रहा है।

शर्ली, जो यूट्यूबर और डिजिटल स्टार है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ‘मस्का’ से एक्टिंग की शुरूआत की थी। ‘निकम्मा’ उनकी बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिमन्यु के साथ नजर आएंगी।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें – 

Aamir Khan की लाल सिंह चड्ढा से क्लैश होगी Akshay Kumar की फिल्म, सामने आई ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज डेट

सामने आई Sonam Kapoor की गोद भराई की अनसीन तस्वीरें, पिंक गाउन में खूबसूरत नजर आईं एक्ट्रेस

Shah Rukh Khan और AR Rahman की तस्वीरें इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल, फैंस बोले- ‘एलेक्सा, प्ले दिल से रे’

Varun dhawan के पिता David dhawan हुए अस्‍पताल में भर्ती, फिल्म का प्रमोशन बीच में छोड़ भागे एक्टर



image Source

Enable Notifications OK No thanks