NIRF Ranking 2022: इंजीनियरिंग में IIT मद्रास का जलवा कायम, लगातार 7वें वर्ष बना नंबर 1, ये हैं टॉप 10 लिस्ट


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2022) की घोषणा कर दी है। सभी कैटेगरी की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.nirfindia.org पर मौजूद है। जहां ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास (IIT, Madras) एक बार फिर नंबर 1 रहा वहीं दूसरे स्थान पर आईआईटी बेंगलुरु (IIT, Bangalure) ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की खास बात यह भी रही कि इस बार लगातार चौथे वर्ष ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर रहा है वहीं लगातार सातवें वर्ष टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजो की लिस्ट में भी नंबर 1 रहा है। इस बार आईआईटी मद्रास को 87.59 स्कोर प्राप्त हुआ है। नीचे इस वर्ष के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजो की लिस्ट दी गई है।

List Of Top 10 Engineering Colleges

रैंक 1– Indian Institute of Technology (IIT) Madras
स्कोर– 90.04

रैंक 2- Indian Institute of Technology (IIT) Delhi
स्कोर– 88.12

रैंक 3- Indian Institute of Technology (IIT) Bombay
स्कोर– 83.96

रैंक 4- Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur
स्कोर– 82.56

रैंक 5- Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur
स्कोर– 78.89

रैंक 6- Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee
स्कोर– 76.70

रैंक 7- Indian Institute of Technology (IIT) Guwahati
स्कोर– 72.98

रैंक 8- National Institute of Technology (IIT) Tiruchirappalli
स्कोर– 69.17

रैंक 9- Indian Institute of Technology (IIT) Hyderabad
स्कोर– 68.03

रैंक 10- National Institute of Technology (NIT) Karnataka
स्कोर– 66.04

ये हैं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

रैंक
1- Indian Institute of Science
स्कोर- 83.57

रैंक 2- Jawaharlal Nehru University
स्कोर- 68.47

रैंक 3- Jamia Millia Islamia, New Delhi
स्कोर- 65.91

रैंक
4- Jadavpur University
स्कोर- 65.37

रैंक 5- Amrita Vishwa Vidyapeetham
स्कोर- 63.40

रैंक 6- Banaras Hindu University
स्कोर- 63.20

रैंक 7- Manipal Academy of Higher Education, Manipal
स्कोर- 62.84

रैंक 8- Calcutta University
स्कोर– 62.23

रैंक 9- Vellore Institute of Technology
स्कोर– 61.77

रैंक 10- University of Hyderabad
स्कोर– 61.71

क्या MS DHONI की तरह आप भी बनना चाहते हैं टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर, जानिए प्रोसेस

Source link

Enable Notifications OK No thanks