नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पद से हटे, 2017 में मिली थी जिम्मेदारी


नई दिल्‍ली.  नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पद से हटे. सूत्र ने यह जानकारी दी है. डॉ. राजीव कुमार कुमार को पहले 2017 में  और 2019 में दूसरी बार नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के आयोग से हटने के बाद कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग को भंग कर उसकी जगह नीति आयोग का गठन किया था. राजीव 2010-2012 तक इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (FICCI) के महासचिव रह चुके हैं. वह 2006-08 तक भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे हैं. राजीव कुमार भारतीय उद्योग महासंघ (CII) के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं और एशियन डिवेलपमेंट बैंक में बड़े पदों पर रहे. उन्हें वित्त, उद्योग मंत्रालयों में काम करने का भी अनुभव है.

डॉ. राजीव कुमार कुमार को 2019 में एक बार फिर नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अरविंद पनगढ़िया के बाद वह नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष बने थे. राजीव कुमार ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से DPhil की डिग्री ले चुके हैं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से PhD की और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) के सीनियर फेलो भी रहे हैं. डॉक्टर राजीव कुमार जानेमाने अर्थशास्त्री हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई किताबें भी लिख चुके हैं.

Tags: Niti Aayog



Source link

Enable Notifications OK No thanks