नितिन गडकरी: साल 2024 तक भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा, सरकार बना रही है योजना


ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 16 Mar 2022 06:35 PM IST

सार

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि केंद्र सरकार साल 2024 के आखिर तक भारत के सड़क ढांचे को अमेरिका के बराबर विकसित करने की योजना बना रही है।

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari
– फोटो : Amar Ujala Graphics

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि केंद्र सरकार साल 2024 के आखिर तक भारत के सड़क ढांचे को अमेरिका के बराबर विकसित करने की योजना बना रही है।

गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही और सड़क सुरक्षा के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए और ज्यादा प्रयास करने की मांग की। यह जिक्र करते हुए कि “सड़क के बुनियादी ढांचे का विस्तार ही एकमात्र समस्या नहीं है”, मंत्री ने कहा कि “सड़क इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, लोगों में जागरूकता और शिक्षा” जैसे अन्य पहलू भी हैं।

गडकरी ने यह भी बताया कि कैसे भारत में लोग आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर लेते हैं।

कांग्रेस सांसद एल हनुमंतैया के एक सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या और राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़कों का विस्तार करना सरकार की प्रमुख चिंता है, जिसके लिए उनका मंत्रालय हर कदम उठा रहा है।

गडकरी ने बताया कि कैसे भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, यह कहते हुए कि “यह आंकड़ा युद्ध में मारे गए लोग से ज्यादा है।”

सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए मंत्री ने कहा कि एक बिंदु पर एक से ज्यादा दुर्घटनाएं होने पर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की जा रही है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks