5100mAh बैटरी, 8MP कैमरा, 8 इंच HD डिस्प्ले के साथ Nokia T10 Tablet लॉन्च


HMD ग्लोबल ने मंगलवार को Nokia T10 को पेश कर दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है जिसके लिए दावा किया जा रहा है कि इसमें दमदार और मजबूत डिजाइन है। इसमें 8 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है जो वाई-फाई मॉडल और वाई-फाई + 4 जी एलटीई वेरिएंट ऑप्शन में है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह Android 12 पर चलता है और एक एंड्रॉइड एंटरप्राइज रिकमेंडिड डिवाइस है। कंपनी ने इस टैबलेट के लिए 3 साल की मंथली सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करने का भी वादा किया है। Nokia T10 टैबलेट में 5100 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W (5V/2A) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HMD Global ने एक नए Nokia टैबलेट Nokia T10 के आने का ऐलान किया है। टैबलेट को नए फीचर फोन के एक ग्रुप के साथ पेश किया गया था।
 

Nokia T10 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस Nokia T10 में Android 12 दिया गया है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इस में 8 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। यह एक Android एंटरप्राइज रिकमेंडिड डिवाइस है और इसके साथ कंपनी पूरे तीन सालों तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो Nokia T10 में Unisoc T606 SoC दिया गया है। वेरिएंट की बात की जाए तो यह Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कैमरा की बात की जाए तो इस टेबलेट में ऑटोफोकसल और फ्लेश के साथ 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इस टेबलेट के रियर में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सिक्योरिटी फीचर की बात करें तो यह टेबलेट फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए Nokia T10 में IPX2-रेटेड वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसे दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसमें 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा एक माइक्रोएसडी स्लॉट है जो 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.0 को सपोर्ट करता है। टैबलेट में ग्लोनास, जीपीएस और गैलीलियो नेविगेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ एक एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और बिल्ट इन एफएम रेडियो रिसीवर भी दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks