अब यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन, यहां चेक करें डिटेल्स


UPSSSC PET 2022 Last Date Extended: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रिलिमिनरी क्वालीफाइंग एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को अब आगे बढ़ा दिया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब इस परीक्षा के लिए 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 तय की गई थी. यूपी पीईटी 2022 (UP PET 2022) के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 28 जून 2022 से शुरू गई गई थी. उम्मीदवार इससे सम्बंधित नोटिस को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 40 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

परीक्षा शुल्क
परीक्षा (UP PET Exam) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

महत्वपूर्ण जानकारी
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से निकाली जाने वाली लेखपाल, क्लर्क आदि भर्ती लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. सफलता पाने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा आदि प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

इस प्रकार करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज पर दिए Candidate Registration पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • स्टेप 4: आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
  • स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

​​DSSSB Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

​​Indian Army Recruitment 2022: आर्मी में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks