अब स्मार्टफोन चुटकियों में बन जाएगा एक माइक्रोस्कोप, पॉकेट में भी हो जाएगा फिट


नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी ने हैरतअंगेज तरक्की की है। आज से 20 सालों पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि स्मार्टफोन इस स्तर पर लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाएंगे। अब ये स्मार्टफोन एक अलग स्तर पर जा पहुंचे हैं। दरअसल आप अगर चाहें तो इन्हें माइक्रोस्कोप में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के साथ सिर्फ एक गैजेट जोड़ना होगा।

इस गैजेट की मदद से कैमरा की पावर को कई गुणा बढ़ाया जा सकता है। इस गैजेट का नाम है पॉकेट माइक्रोस्कोप। आमतौर पर सामान्य माइक्रोस्कोप 10 हजार के आसपास आते हैं लेकिन पॉकेट माइक्रोस्कोप बेहद कम कीमत में आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। ये पॉकेट माइक्रोस्कोप आपके स्मार्टफोन के साथ अटैच हो जाता है और इसके साथ ही यूजर्स अपने स्मार्टफोन को एक माइक्रोस्कोप में बदल सकते हैं।

गौरतलब है कि माइक्रोस्कोप के सहारे आप उन चीजों को देख परख सकते हैं जो आप सामान्य तौर पर अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं। 0.1 मिलीमीटर से छोटी चीजें हमारी आंखें नहीं देख पाती हैं और इनसे छोटी वस्तुओं को देखने के लिए माइक्रोस्कोप काफी काम आ जाता है। माइक्रोस्कोप के सहारे कई वैज्ञानिक कुछ शानदार आविष्कार भी कर चुके हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मसलन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कई तरह के पॉकेट माइक्रोस्कोप आपको देखने को मिल जाएंगे। इनमें कार्सन पॉकेट माइक्रोस्कोप को यूजर्स ने काफी अच्छी रेटिंग्स दी हैं। इस डिवाइस के जरिए यूजर्स चाहें तो अपने स्मार्टफोन को माइक्रोस्कोप में बदल सकते हैं। एमेजॉन प्लेटफॉर्म पर ये पॉकेट माइक्रोस्कोप महज 2999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन के कैमरे पर पॉकेट माइक्रोस्कोप को सेट करने के बाद 100X से 250X तक का मैग्निफिकेशन हासिल किया जा सकता है। इसमें यूवी एलईडी लाइट भी देखने को मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल दाग और छोटे छोटे जीवों को देखने के लिए किया जा सकता है। इस पॉकेट माइक्रोस्कोप में AA साइज की बैटरी भी दी गई है और इसके चलते इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस पॉकेट माइक्रोस्कोप की सबसे खास बात ये है कि इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इस पॉकेट माइक्रोस्कोप के साथ स्मार्टफोन एडॉप्टर क्लिप भी मिलता है और ये डिजिटल मैग्निफिकेशन के साथ आता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks