​एनटीपीसी करेगा 60 पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, यहां चेक करें डिटेल्स


NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) द्वारा एक शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है.जिसके अनुसार एनटीपीसी में रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े पदों पर भी भर्ती की जाएगी. एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 60 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती अभियान के तहत कॉन्ट्रैक्ट सर्विसेज, फाइनेंस, अकाउंट्स, आईटी और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे. जबकि उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाना होगा.

ये है रिक्ति विवरण
एनटीपीसी (NTPC) द्वारा इस भर्ती अभियान के द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित 45 पद, मानव संसाधन के 01 पद, कॉन्ट्रैक्ट सर्विसेज के 04 पद, फाइनेंस के 02 पद, अकाउंट्स के 04 पद, पी एंड एस के 01 पद, क्यूए के 01 पद, आईटी के 01 पद और सेफ्टी के 01 पद पर भर्ती की जानी है.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, उम्र, वेतन सहित अन्य जानकारी चेक कर पाएंगे.

इस प्रकार करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीपीसी करियर की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित विज्ञापन संख्या 18/22 पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें और भुगतान करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

ये हैं जरूरी तारीखें  

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 15 जुलाई 2022.
  • आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 29 जुलाई 2022.

​​CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 12वीं क्लास के नतीजे, यहां देखें पिछले 5 सालों का पास प्रतिशत

​​NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 779 पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks