Indian Railways: राजस्‍व बढ़ाने की द‍िशा में NWR ने उठाया बड़ा कदम, इस स्‍टेशन पर व्‍यापार‍ियों को म‍िलेगी पार्सल लोड‍िंग की सुव‍िधा


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) जहां यात्र‍ियों को बेहतर सुव‍िधाएं देने की ल‍िए प्रयासरत रहता है. वहीं, दूसरी ओर राजस्‍व बढ़ोतरी की द‍िशा में भी खास कदम उठाता रहता है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने व्‍यापार‍ियों को ज्‍यादा सुव‍िधा देने और राजस्‍व में बढ़ोतरी कराने के मद्देनजर डीडवाना स्टेशन (Didwana railway station) पर पार्सल लोडिंग की सुविधा प्रारंभ करने का ऐलान क‍िया है.

Indian Railways: UP-ब‍िहार की इन ट्रेनों में रेलवे ने क‍िए बड़े बदलाव, सफर से पहले ले लें पूरी जानकारी, नहीं होगी परेशानी 

Indian Railways: काम की खबर, सूर्य नगरी एक्‍सप्रेस को वापी स्‍टेशन पर म‍िला नया ठहराव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा बड़ा फायदा 

इस सुव‍िधा के शुरू होने से डीडवाना स्‍टेशन पर जोधपुर-रेवाडी-जोधपुर व जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर रेलसेवाओं को ठहराव देने की अवधि में बढ़ोतरी का न‍िर्णय ल‍िया है. इन रेलसेवाओं का डीडवाना स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

1. ट्रेन संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से डीडवाना स्टेशन पर निर्धारित समय 06.43 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 06.41 बजे आगमन कर 06.46 बजे ही रवाना होगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से डीडवाना स्टेशन पर निर्धारित समय 20.42 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 20.40 बजे आगमन कर 20.45 बजे प्रस्थान करेगी.

2. ट्रेन संख्या 22421, जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से डीडवाना स्टेशन पर 14.06 बजे आगमन कर निर्धारित समय 14.09 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.11 बजे प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22422, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से डीडवाना स्टेशन पर निर्धारित समय 14.01 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 13.56 बजे आगमन कर निर्धारित समय 14.04 बजे के स्थान परिवर्तित समय 14.01 बजे प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks