On This Day: 14 साल में पहले शुरू हुआ आईपीएल, मैक्कुलम ने पहले ही मैच में लगाया शतक


नई दिल्ली. आज के दिन 14 साल पहले टी-20 क्रिकेट में भारत में जो प्रयोग हुआ उससे खेल की तस्वीर बदल गई. 18 अप्रैल 2008 वह दिन था जब आईपीएल का पहला मैच खेला गया. यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में हुआ. इंडियन प्रीमियर लीग के इस पहले मैच में केकेआर के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने शतक लगाकर इतिहास रचा था. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे.

बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल के इस उद्घाटन मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. केकेआर की पारी का आगाज करने उतरे सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली और ब्रेंडन मैक्कुलम ने जोरदार शुरुआत की. हालांकि कप्तान गांगुली 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिकी पॉन्टिंग ने 20 रनों की पारी खेली. डेविड हसी 12 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मैक्कुलम के बल्ले से 158 रन निकले. इस तरह केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 222 रन बनाए.

मैक्कुलम ने जड़ा आतिशी शतक
इस मुकाबले में जहां केकेआर के बाकी बल्लेबाज प्रति बॉल रन बना रहे थे लेकिन दूसरी तरफ ब्रेंडन मैक्कुलम का कत्लेआम जारी था. उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. मैक्कुलम ने 73 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छ्क्कों की मदद से 158 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उऩकी यह पारी कई वर्षों तक आईपीएल के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर के रूप में दर्ज रही.

आरसीबी 82 रनों पर ढेर
जीत के लिए 223 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 82 रनों पर ऑल आउट हो गई. केकेआर की शानदार बॉलिंग के आगे टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. आरसीबी के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो राहुल द्रविड़ 2, वसीम जाफर 6, विराट कोहली 1, जैक कैलिस 8, कैमरुन व्हाइट 6, मार्क बाउचर 7, बालाचंद्र अखिल 0, एश्ले नॉफके 9, प्रवीण कुमार नाबाद 18 रन, जहीर खान 3 और सुनील जोशी ने भी 3 रन बनाए थे. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 15.1 ओवर में 82 रनों पर ऑलआउट हो गई. आरसीबी के इन 82 रनों में अतिरिक्त 19 रन शामिल थे.

यह भी पढ़ें

IPL 2022: 195 का औसत और 207 का स्ट्राइक रेट, टीम इंडिया को मिल गया संकटमोचक

IPL: लखनऊ ने लगाया जीत का ‘चौका’, फिर मैन ऑफ द मैच केएल राहुल पर लगा जुर्माना- जानिए वजह

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग
इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू हुए 14 साल हो गए. यह देश और दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग बन चुकी है. आईपीएल में विश्व का हर क्रिकेटर शामिल होना चाहता है. आज कई देश आईपीएल की तर्ज पर टी-20 लीग का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली है. दूसरी तरफ यह लीग नित नई ऊंचाइयां छू रही है.

Tags: Brendon McCullum, IPL, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks