केवल 100 लोगों को ही मिलेगी किआ की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है इसमें खास


Kia EV6 Electric Car Launch Date and Price: किआ इंडिया (Kia India) भारत में 2 जून को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 लॉन्च करने जा रही है. इस कार की प्री-बुकिंग 26 मई से शुरू हो चुकी है. खास बात ये है किसी लकी आदमी को ही यह कार मिलेगी. क्योंकि, फिलहाल इस मॉडल की केवल 100 गाड़ियां ही बेची जाएंगी. इंटरनेशनल मार्केट में यह कार काफी समय से धूम मचाए हुए है. अब इसे भारत की सड़कों पर उतारा जा रहा है.

किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 58 kWh यूनिट और बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी वैरिएंट के आधार पर सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है. इसके अलावा DC अल्ट्राफास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे केवल 18 मिनट में 350 kW और 73 मिनट में 50 kW तक यानी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

शानदार लुक और फीचर्स
बताया गया है कि भारत में नई किआ इलेक्ट्रिक कार को 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस जीटी-लाइन (GT-Line) ट्रिम में उपलब्ध कराया जाएगा. सेफ्टी फीचर के लिए इस कार में 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसेंट कंट्रोल और डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

यह भी पढ़ें- Ola बनाएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार! कंपनी को फैक्ट्री के लिए जमीन की तलाश

इस गाड़ी में आपको एलईडी हेडलाइट्स, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग, ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

इंटरनेशनल मार्केट में किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें स्टील मैट ग्रे, व्हाइट पर्ल, मिडनाइट ब्लैक, रनवे रेड, इंटरस्टेलर ग्रे, याच ब्लू और स्टील मैट ग्रे शामिल हैं.

भारत में इस कार की कीमत 55 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच हो सकती है. किआ की यह कार Hyundai Ioniq 5, MINI Cooper SE और Volvo XC40 को टक्कर देगी.

Tags: Auto News, Electric Car, Electric vehicle, Kia motors, Kia Motors India

image Source

Enable Notifications OK No thanks