PAK vs AUS: नाथन लायन के ‘पंजे’ से ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट जीता, 24 साल बाद पाकिस्तान में जीती सीरीज


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में 115 रन से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. रावलपिंडी और कराची में हुए पहले दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम पांचवें दिन आखिरी सेशन में 235 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने 83 रन देकर 5 विकेट लिए. यह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान में तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी और टेस्ट सीरीज को जीत के साथ खत्म किया.

इससे पहले, 1998 के दौरे में भी ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. तब रावलपिंडी में हुए पहले मुकाबले को उसने पारी और 99 रन से जीता था और इसके बाद पेशावर और कराची में हुए दूसरा और तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

Tags: Babar Azam, Nathan Lyon, Pakistan vs australia, Pat cummins

image Source

Enable Notifications OK No thanks