पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो ने ली विदेश मंत्री पद की शपथ, मरियम नवाज ने पासपोर्ट के लिए हाईकोर्ट से याचिका वापस ली


सार

बिलावल भुट्टो जरदारी को पाकिस्तान की नई सरकार में विदेश मंत्री का पद दिया गया है। बुधवार को राष्ट्रपति ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। वहीं, मरयम नवाज ने अपना पासपोर्ट पाने के लिए लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिसे उन्होंने आज वापस ले लिया।

ख़बर सुनें

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री का ओहदा दिया गया है। जरदारी ने बुधवार को इस पद की शपथ ग्रहण की। दूसरी ओर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने अपना पासपोर्ट पाने के लिए लाहौर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका वापस ले ली है। 

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 33 वर्षीय बिलावल भुट्टो जरदारी को राष्ट्रपति आवास पर आयोजित एक साधारण समारोह में विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे। शपथ लेने से लगभग एक सप्ताह पहले बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की थी।

इस दौरान नवाज शरीफ और जरदारी ने देश में राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी और राजनीतिक व राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया था। पीपीपी पाकिस्तान में वर्तमान गठबंधन सरकार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले सप्ताह नई कैबिनेट गठन के पहले चरण में बिलावल भुट्टो जरदारी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए थे।  

पाक के सबसे युवा विदेश मंत्री बने बिलावल जरदारी
महज 33 साल की उम्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बनने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी यह पद संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के युवाओं को कभी भी अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए। कुछ भी असंभव नहीं है। शपथ ग्रहण करने के बाद जरदारी ने प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी की। 

मरयम नवाज ने पासपोर्ट के लिए याचिका वापस ली
पीएमएल-एन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने बुधवार को लाहौर हाईकोर्ट में दाखिल अपनी एक याचिका वापस ले ली है। यह याचिका उन्होंने अपना पासपोर्ट पाने के लिए दाखिल की थी ताकि वह उमरा तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब की यात्रा कर सकें। 48 वर्षीय मरयम ने हाईकोर्ट में अपना पासपोर्ट 2019 के एक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए जमा किया था।

नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने आशंका जताई थी कि मरयम नवाज देश छोड़ सकती हैं। न्यायाधीशों की ओर से एक के बाद एक खुद को अलग करने के कारण याचिका पर सुनवाई के लिए कम से कम चार पीठों के गठन के बाद मरियम ने याचिका वापस ले ली है। बुधवार को एक विशेष खंड पीठ से उनके वकील ने कहा कि हम याचिका वापस लेना चाहते हैं।

विस्तार

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री का ओहदा दिया गया है। जरदारी ने बुधवार को इस पद की शपथ ग्रहण की। दूसरी ओर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने अपना पासपोर्ट पाने के लिए लाहौर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका वापस ले ली है। 

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 33 वर्षीय बिलावल भुट्टो जरदारी को राष्ट्रपति आवास पर आयोजित एक साधारण समारोह में विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे। शपथ लेने से लगभग एक सप्ताह पहले बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की थी।

इस दौरान नवाज शरीफ और जरदारी ने देश में राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी और राजनीतिक व राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया था। पीपीपी पाकिस्तान में वर्तमान गठबंधन सरकार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले सप्ताह नई कैबिनेट गठन के पहले चरण में बिलावल भुट्टो जरदारी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए थे।  

पाक के सबसे युवा विदेश मंत्री बने बिलावल जरदारी

महज 33 साल की उम्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बनने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी यह पद संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के युवाओं को कभी भी अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए। कुछ भी असंभव नहीं है। शपथ ग्रहण करने के बाद जरदारी ने प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी की। 

मरयम नवाज ने पासपोर्ट के लिए याचिका वापस ली

पीएमएल-एन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने बुधवार को लाहौर हाईकोर्ट में दाखिल अपनी एक याचिका वापस ले ली है। यह याचिका उन्होंने अपना पासपोर्ट पाने के लिए दाखिल की थी ताकि वह उमरा तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब की यात्रा कर सकें। 48 वर्षीय मरयम ने हाईकोर्ट में अपना पासपोर्ट 2019 के एक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए जमा किया था।

नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने आशंका जताई थी कि मरयम नवाज देश छोड़ सकती हैं। न्यायाधीशों की ओर से एक के बाद एक खुद को अलग करने के कारण याचिका पर सुनवाई के लिए कम से कम चार पीठों के गठन के बाद मरियम ने याचिका वापस ले ली है। बुधवार को एक विशेष खंड पीठ से उनके वकील ने कहा कि हम याचिका वापस लेना चाहते हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks