पाकिस्तान: इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर इस दिन होगा मतदान, गृह मंत्री शेख रशीद ने बताई तारीख, जानें


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 29 Mar 2022 04:53 PM IST

सार

विपक्ष ने सोमवार को ही पीएम इमरान के अल्पमत में होने का दावा करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद संसद को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया गया।

इमरान खान की जाएगी कुर्सी?

इमरान खान की जाएगी कुर्सी?
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को वोटिंग होगी। इसकी जानकारी पीटीआई सरकार में मंत्री शेख रशीद ने मंगसवार को दी। गौरतलब है कि विपक्ष ने सोमवार को ही पीएम इमरान के अल्पमत में होने का दावा करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद संसद को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि प्रस्ताव पर 31 मार्च से बहस शुरू होगी। 

विस्तार

पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को वोटिंग होगी। इसकी जानकारी पीटीआई सरकार में मंत्री शेख रशीद ने मंगसवार को दी। गौरतलब है कि विपक्ष ने सोमवार को ही पीएम इमरान के अल्पमत में होने का दावा करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद संसद को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि प्रस्ताव पर 31 मार्च से बहस शुरू होगी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks