पैट कमिंस आईपीएल से बाहर: चोट के कारण बाकी मैच नहीं खेलेंगे, टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौंटेंगे


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 13 May 2022 11:51 AM IST

सार

पैट कमिंस अब कोलकाता के लिए दो अहम मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। ये दोनों मैच जीतने पर कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन प्लेऑफ में कमिंस टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 
 

पैट कमिंस

पैट कमिंस
– फोटो : IPL/BCCI

ख़बर सुनें

विस्तार

आईपीएल 2022 में किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंचने का सपना देख रही कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोटिल होकर पूरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस चोट से उबरने के लिए कमिंस आईपीएल खत्म होने से पहले ही अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। यहां वो खुद को पूरी तरह से फिट बनाने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को जून और जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। 

पैट कमिंस का प्रदर्शन इस साल कोलकाता के लिए कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने बल्ले से जरूर एक मैच जिताया था, लेकिन गेंद से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। अब वो कमर की चोट के चलते अहम समय पर टीम का साथ छोड़ गए हैं और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks