PBKS vs SRH: लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में लगा रहे 100 मीटर के छक्के, उमरान मलिक को भी नहीं छोड़ा


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 28वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. मैच में (PBKS vs SRH) हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने जवाब में समाचार लिखे जाने तक 150 से अधिक रन बना लिए हैं और एक ओवर का खेल बाकी है. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) 60 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक है. वे ना सिर्फ अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. बल्कि वे बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच में 3-3 मैच में जीत हासिल की है.

लियाम लिविंगस्टोन ने 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 4 चाैके अैर 4 छक्के लगाए. यानी 50 में 40 रन बाउंड्री से बनाए. उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद पर 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा. यह मौजूदा आईपीएल सीजन का तीसरा सबसे लंबा छक्का है. उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इंग्लैंड के लिविंगस्टोन ने उनकी गेंदों पर भी चौके-छक्के जड़े. अंत में वे 33 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका और 3 छक्का लगाया.

5 में से 3 लंबे छक्के लियाम के

आईपीएल 2022 के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो सबसे लंबे 5 छक्कों में से 3 लियाम लिविंगस्टोन के ही हैं. सबसे लंबा 112 मीटर का छक्का मुंबई इंडियंस के डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाया है. इसके अलावा अगले तीनों बड़े छक्के लिविंगस्टोन के हैं. उन्होंने 108, 106 और 105 मीटर छक्के लगाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस 104 मीटर छक्के के साथ 5वें नंबर पर हैं. इस रिकॉर्ड से साफ है कि वे बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनके मौजूदा आईपीएल में 200 रन भी पूरे हो गए हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. एक समय पंजाब की टीम 61 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.

IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार नई गेंद के सबसे खतरनाक गेंदबाज बने, जहीर खान को छोड़ा पीछे

लिविंगस्टोन ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंद पर 64 रन बनाए थे. 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे. स्ट्राइक रेट 237 का रहा था. वहीं सीएसके के खिलाफ उन्होंने 32 गेंद पर 60 रन बनाए थे. 5 चौका और 5 छक्का लगाया था. 50 रन बाउंड्री से बनाए थे. स्ट्राइक रेट 188 का रहा था. वे टी20 करियर में 2 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं. 260 छक्के लगाए हैं.

Tags: IPL, IPL 2022, Liam Livingstone, Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik

image Source

Enable Notifications OK No thanks