उम्र में खेला: पांच साल में कोई 12 साल बढ़ा तो कोई दो साल घट गया, तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे ऐसे 11 विधायक


उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर रविवार को मतदान होगा। इस चरण में 11 ऐसे विधायक भी मैदान में हैं जिनकी उम्र पिछले पांच साल में या तो ज्यादा बढ़ गई या जरूरत से कम रह गई। एक विधायक तो ऐसे हैं जिनकी उम्र पांच साल में दो साल घट गई है। वहीं, एक विधायक की उम्र में पांच साल में 12 साल का इजाफा हुआ है। आइये जानते हैं इन विधायकों के बारे में…

इस बार देवेंद्र का मुकाबला सपा के मान पाल सिंह, बसपा के मोहम्मद आरिफ और कांग्रेस के कुलदीप कुमार से है। 

इस बार संजीव का मुकाबला सपा के रणजीत सुमन, बसपा के आकाश सिंह और कांग्रेस की नीलमा राज से है। 

कैलाश राजपूत का मुकाबला इस बार सपा के अनिल कुमार पाल और बसपा के अजय कुमार से है। कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन यहां निरस्त हो गया है।     

अनिल कुमार दोहरे का मुकाबला भाजपा के असीम अरुण, बसपा के समर जीत दोहरे और कांग्रेस की विनीता देवी है।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks