PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे देवघर, हवाई अड्डा सहित कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण


ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी वहां कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। देवघर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान भोलेनाथ का प्रमुख तीर्थ है। इसके अलावा पीएम मोदी 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पीएम मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इंडिगो ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान की शुरुआत करेगी।

आज ही बिहार में विधानसभा भवन शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी देवघर से बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए 12 जुलाई को ही पटना जाएंगे। वहीं पीएम के बिहार आने से पहले ही विशेष राज्य के दर्जे की मांग जोर पकड़ने लगी है। दरअसल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल से पहले ही पारित हो चुका है। राजद और जदयू की निगाहें प्रधानमंत्री की घोषणा पर टिकी हैं। हालांकि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की आवश्यकता नहीं है।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी वहां कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। देवघर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान भोलेनाथ का प्रमुख तीर्थ है। इसके अलावा पीएम मोदी 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पीएम मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इंडिगो ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान की शुरुआत करेगी।

आज ही बिहार में विधानसभा भवन शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी देवघर से बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए 12 जुलाई को ही पटना जाएंगे। वहीं पीएम के बिहार आने से पहले ही विशेष राज्य के दर्जे की मांग जोर पकड़ने लगी है। दरअसल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल से पहले ही पारित हो चुका है। राजद और जदयू की निगाहें प्रधानमंत्री की घोषणा पर टिकी हैं। हालांकि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की आवश्यकता नहीं है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks