PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने IIBX और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को लॉन्च किया, कही यह बात


ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज होगा। प्रधानमंत्री ने मोदी इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को भी लॉन्च किया। इस मंच के जरिए सिंगापुर शेयर बाजार के सदस्यों के एनएसई आईएफएससी में निफ्टी डेरिवेटिव के साथ कारोबार करने में मदद मिलेगी।

इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड भी उपस्थित थे।

इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है जब तीन प्रमुख मील के पत्थर एक साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस केंद्र (गिफ्ट सिटी) की शुरूआत की है और अभी इसकी प्रमुख पहलों का शुभारंभ करेंगे और आने वाले भविष्य में और महत्वपुर्ण पहल करेंगे।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज होगा। प्रधानमंत्री ने मोदी इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को भी लॉन्च किया। इस मंच के जरिए सिंगापुर शेयर बाजार के सदस्यों के एनएसई आईएफएससी में निफ्टी डेरिवेटिव के साथ कारोबार करने में मदद मिलेगी।

इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड भी उपस्थित थे।

इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है जब तीन प्रमुख मील के पत्थर एक साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस केंद्र (गिफ्ट सिटी) की शुरूआत की है और अभी इसकी प्रमुख पहलों का शुभारंभ करेंगे और आने वाले भविष्य में और महत्वपुर्ण पहल करेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks