पंजाब में पीएम मोदी की दूसरी रैली आज: पठानकोट में करेंगे विशाल जनसभा, गांव भरोली कलां छावनी में तब्दील, अभेद सुरक्षा चक्र बना


संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 16 Feb 2022 12:33 AM IST

सार

भाजपा जिला प्रधान विजय शर्मा व पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा ने कहा कि 15 एकड़ के ग्राउंड में सात एकड़ एरिया को कवर किया गया है। करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्र मंच के लिए रिजर्व है। इसमें 60 बाई 20 फुट का पंडाल बनाया जा रहा है, मंगलवार दोपहर तक तैयार हो जाएगा। करीब चार कनाल जमीन को खुला रखा गया है, जहां पर सुरक्षा एजेंसियों के अलावा पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। बाकी साढ़े पांच एकड़ जमीन में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज पंजाब के पठानकोट में अपनी दूसरी चुनावी रैली करेंगे। रैली में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। पुलिस ने अभेद सुरक्षा चक्र बनाया है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि रैली में पंजाब के पड़ोसी जिलों के अलावा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी लोग पहुंचेंगे। 

पंजाब पुलिस सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लगातार बैठक कर रही है। रैली स्थल से सटे गांव भरोली कलां को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पहरा दे रहे हैं। डीजीपी वीरेश कुमार भावरा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रैली स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने बैठक में फिरोजपुर में हुई चूक पर भी चर्चा की। कहा गया कि रैली में गड़बड़ी करने वाले अथवा किसी भी तरह की बाधा डालने की साजिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीआईडी व अन्य एजेंसियां और खुफिया तंत्र को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। 

रैली स्थल के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद
बैठक में एडीजीपी (एसपीजी) ने शिरकत की। इनके अलावा एडीजीपी राम सिंह, एडीजीपी अमित प्रसाद, आईजी मोहनीश चावला, एसएसपी सुरेंद्र लांबा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। डीजीपी ने अफसरों को सुरक्षा चूक न होने देने व रैली स्थल और आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करने का निर्देश दिया। वीरेश भावरा का कहना है कि सुरक्षा को चाक चौबंद किया जा रहा है। सोमवार से ही पुलिस कर्मियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती कर दी गई है। रैली स्थल की ओर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

17 को अबोहर आएंगे पीएम मोदी
17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबोहर की अनाज मंडी में जनसभा करेंगे। मंगलवार को पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने अधिकारियों समेत रैली स्थल का निरीक्षण किया। हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचे भावरा ने प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल, उनके हेलीपैड और वहां से मंच तक पहुंचने वाले रास्ते का दौरा किया। रैली स्थल के कुछ दूरी पर लगने वाली थोक सब्जी मंडी व नरमा कपास की मंडी को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। रैली वाले दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है। सड़क से लेकर हेलीपैड और संबोधन स्थल तक चप्पे-चप्पे पर नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। 

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज पंजाब के पठानकोट में अपनी दूसरी चुनावी रैली करेंगे। रैली में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। पुलिस ने अभेद सुरक्षा चक्र बनाया है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि रैली में पंजाब के पड़ोसी जिलों के अलावा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी लोग पहुंचेंगे। 

पंजाब पुलिस सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लगातार बैठक कर रही है। रैली स्थल से सटे गांव भरोली कलां को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पहरा दे रहे हैं। डीजीपी वीरेश कुमार भावरा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रैली स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने बैठक में फिरोजपुर में हुई चूक पर भी चर्चा की। कहा गया कि रैली में गड़बड़ी करने वाले अथवा किसी भी तरह की बाधा डालने की साजिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीआईडी व अन्य एजेंसियां और खुफिया तंत्र को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। 

रैली स्थल के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद

बैठक में एडीजीपी (एसपीजी) ने शिरकत की। इनके अलावा एडीजीपी राम सिंह, एडीजीपी अमित प्रसाद, आईजी मोहनीश चावला, एसएसपी सुरेंद्र लांबा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। डीजीपी ने अफसरों को सुरक्षा चूक न होने देने व रैली स्थल और आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करने का निर्देश दिया। वीरेश भावरा का कहना है कि सुरक्षा को चाक चौबंद किया जा रहा है। सोमवार से ही पुलिस कर्मियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती कर दी गई है। रैली स्थल की ओर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

17 को अबोहर आएंगे पीएम मोदी

17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबोहर की अनाज मंडी में जनसभा करेंगे। मंगलवार को पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने अधिकारियों समेत रैली स्थल का निरीक्षण किया। हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचे भावरा ने प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल, उनके हेलीपैड और वहां से मंच तक पहुंचने वाले रास्ते का दौरा किया। रैली स्थल के कुछ दूरी पर लगने वाली थोक सब्जी मंडी व नरमा कपास की मंडी को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। रैली वाले दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है। सड़क से लेकर हेलीपैड और संबोधन स्थल तक चप्पे-चप्पे पर नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks